छापेमारी के दौरान फिर पकडी 14 कुंतल नकली मावे की खेप, जब्त करते हुए जेसीबी से कराया जमींदोज

छापेमारी के दौरान फिर पकडी 14 कुंतल नकली मावे की खेप, जब्त करते हुए जेसीबी से कराया जमींदोज

नकली और मिलावटी मावा बनाने वालो पर प्रशासन और खाद्य विभाग का अंकुश

ब्यूरो डा योगेश कौशिक

बडौत | जनपद में नकली मावा बनाए जाने का धंधा जिला प्रशासन और खाद्य विभाग की सतर्कता व छापेमारी व चेतावनी के बावजूद रुकने का नाम नहीं ले रहा है | जिले में अब तक लगभग 27 कुंतल मावा जब्त कर नष्ट किया जा चुका है | बताया जा रहा है कि, त्यौहारी सीजन को कैश कराने के लोभी मावा भट्टी संचालक इन दिनों धडल्ले से सिंथेटिक मावा बनाने लग जाते हैं | जिलानी राजकमल यादव ने इस सबके मद्देनजर विभागीय और प्रशासनिक अधिकारियों को नकली मावे के विरुद्ध अभियान चलाने के निर्देश पहले ही दे दिए थे, जिसके क्रम में उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में छापेमारी की बड़ी कार्रवाई की गई और दिल्ली सप्लाई के लिए वाहन में भरकर ले जाने की सूचना पर निरीक्षण के दौरान 14 कुंतल से अधिक नकली मावे को सैंपल लेते हुए जब्त किया गया और जेसीबी मंगाकर उसे गड्ढों में दबवा दिया गया |

एसडीएम बड़ौत व खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने दिल्ली जा रहे 14 कुंतल से अधिक मिलावटी व नकली मावे की खेप को पकड़ा गया तथा खाद्य विभाग की टीम ने 5 सेंपल लेकर राजकीय प्रयोगशाला लखनऊ भेजें | वहीं जेसीबी बुलाकर नकली मावे की खेप को नष्ट कराया गया | बताया गया है कि, मिलावटखोरो द्वारा पाउडर से बनाकर नकली मावा दिल्ली ले जाया जा रहा था |बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के औद्योगिक पुलिस चौकी पर चैकिंग के दौरान नकली मावे की बडी खेप को पकड़ा गया ।