प्रधान के प्रयास से किसानो का रास्ता हुआ आसान

प्रधान के प्रयास से किसानो का रास्ता हुआ आसान

कुड़वार/सुल्तानपुर

हरखपुर/ग्राम सभा के किसानो के लिए चकरोड़ बना इतिहास
कुड़वार ब्लाक के ग्राम सभा हरखपुर में एक गांव जिनका नाम पूरे मोहन मिश्र का पुरवा है इस गांव के किसानों को अपने खेत वा बाग तक आने जाने के लिए कोई चकरोड नहीं पर्याप्त था जिससे  किसान को आने जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था।और लंबे समय की दूरी तय करना पड़ता थी। पूरे परवानी मिश्राने नहर माइनर से लेकर मोबीन बाबा के चक तक जहां लोगो को पैदल चलना मुस्किल था। प्रधान सन्नान बाबा ने जो चेक मार्ग बनवा दिया है उस पर अब ट्रैक टर ट्राली बहुत आसानी से गुजर जाती है। और लोगो का चलना भी आसान हो गया है।इस गांव के पास से जो  चकरोड निकलता है वह कई किसान के खेत वा बाग के साथ साथ  सड़कों को मिलाता है और यह चकरोड कुछ दूरी पर जाकर समाप्त हो जाता था और बीच में खेत पड़ने की वजह से आगे नहीं बढ़ पा रहा था क्योंकि यह चेक मार्ग चकरोड गांव वाले के खेत दोनो तरफ के बीचों बीच  में बनना था।जिसमे गांव वालो ने सामूहिक रूप से मदद की।  प्रधान सन्नान बाबा के प्रयास से लोगो ने अपनी खेत की जमीन चक्र रोड बनने  के लिए दे दी।जिससे उस गांव के ग्रामीड किसानो ने प्रधान सन्नान बाबा वा खेत वालो की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह पहली बार एक ऐतिहासिक काम हुआ है ।
हम लोग उम्मीद करते है कि ऐसे प्रधान को इस पूरे ग्राम सभा को जररूत है।