विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर विधिक संगोष्ठी का आयोजन संपन्न

विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर विधिक संगोष्ठी का आयोजन संपन्न
 
बछरावां रायबरेली । उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार व मा0 जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली श्रीअब्दुल शाहिद के दिशा-निर्देशन व प्रभारी सचिव सतीश कुमार मगन के मार्गदर्शन में आज तहसील महाराजगंज के अंतर्गत विकास खंड बछरावां रायबरेली में विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर विधिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। उक्त विधिक संगोष्ठी मे मानवाधिकार विषय पर विस्तृत चर्चा हुई। संगोष्ठी मे उपजिलाधिकारी महाराजगंज धीरज श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि मानव अधिकार प्रत्येक व्यक्ति की मूलभूत अवश्यक्ता है। बिना मानव अधिकारो के गरिमामयी जीवन की कल्पना नही की जा सकती है। मानव अधिकार हमारे संविधान मे समाहित है। हमे अपने अधिकारों के साथ साथ अपने कर्तव्य का भी ध्यान रखना चाहिए। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी द्वारा उपस्थित लोगो को मानवाधिकार के संरक्षण व संवर्धन हेतु शपथ भी दिलवाई गयी। नायब तहसीलदार अंकुर यादव के द्वारा मानवाधिकार विषय पर उपस्थित लोगो को जानकारी प्रदान की गयी। अध्यक्ष कर्मचारी संघ अनूप कुमार मिश्रा व ए0डी0ओ0 पंचायत प्रेम पाल सिंह ने भी मानवाधिकारो के इतिहास व महत्व के बारे मे बताया। उक्त शिविर मे अधिवक्ता महेश चंद्र, कमलाकर विक्रमादित्य, पशु चिकित्साधिकारी डॉ प्रमोद कुमार शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता आशुतोष, व पराविधिक स्वयं सेवकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पराविधिक स्वयं सेवक बृजपाल के द्वारा किया गया।