उज्बेकिस्तान के खेल मंत्री ने किया मेरठ का दौरा
उज्बेकिस्तान के खेल मंत्री गुरुकुल प्रभात आश्रम टेकरी भोला झाल मेरठ में तीरंदाजी व यहां की सांस्कृतिक धरोहरदेखने के लिए आए देख कर बहुत प्रभावित हुए और उन्होंने यहां के ट्रस्टी अजय गुप्ता से इस संबंध में जानकारी भी ली कि आप किस आधार पर यहां पैसा खर्च करते हो जबकि आपको कोई इस खेल से आमदनी नहीं है, अजय गुप्ता जी ने बताया कि हम 25 साल से यहां पर आर्चरी चला रहे हैं यहां पर सरकार से कोई अनुदान नहीं लिया जाता बस केवल सरकार कोच मोहिया कराती है और सभी व्य आर्चरी मध्य में अजय गुप्ता ही वहन करते हैं उज़्बेकिस्तान के खेल मंत्री इस बात से बहुत प्रभावित हुए और इस खेल को उज्बेकिस्तान में किस प्रकार से चलाया जा सकता है इस पर विचार करने के लिए बोलने लगे वह भारत के सभी ट्रेडिशनल खेलों को अपने देश में प्रमोट करना चाहते हैं। उज्बेकिस्तान के खेल मंत्री की एक बाइट