स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

  मवाना इसरार अंसारी। नगर के मेरठ रोड मवाना खुर्द स्थित रुद्रा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर एक युवा संवाद कार्यक्रम का अयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर ने सर्वप्रथम मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण की गई कार्यक्रम की अगली कड़ी में रुद्रा कॉलेज के विभिन्न पाठ्यक्रम के छात्र छात्राओं जिसमे मुख्य रुप से आंचल, दिया,ईशा, शिवानी सागर ,शैली आदि ने डा सोमेंद्र तोमर जी के जीवन, कार्यशेली, राजनैतिक परिपेक्ष, उद्यमिता, व व शैक्षिक जीवन के विषय में विभिन्न प्रश्न पूछे गए।जिसमे डा सोमेंद तोमर द्वारा प्रति उत्तर में कहा गया कि युवा जिस कार्य में प्रतिभाग करता है। उसका परिणाम मायने नहीं रखता है आप जिस भी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हो उसमे शत प्रतिशत रखे ,तथा ग्रामीण प्रतिभा को सिर्फ अवसर की आवश्यकता है,समय समय पर अपना आकलन करते रहे, सब कुछ पूर्व निश्चित है लगातार मेहनत करें और आगे बढ़ते रहे। अंत में संस्थान की कार्यकारिणी निदेशिक डा उर्मिला मोरल, निदेशक सोनू यादव उपप्राचार्य डॉ पूनम नागर,डीन रूचिका गुप्ता द्वारा डा सोमेंद्र तोमर को स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा भेट की कार्यक्रम को सफल बनाने में डीन संगीत सिंह, निधि शर्मा, गुलफाम अंसारी, राहुल पोसवाल, सुमित काकरण, यसवीर, सनोज पुनीत आदि शामिल रहे।