किसानों ने नलकूपों पर विद्युत मीटर लगाने का विरोध हंगामा किया धरना प्रदर्शन ज्ञापन सौंपा।

किसानों ने नलकूपों पर विद्युत मीटर लगाने का विरोध हंगामा किया धरना प्रदर्शन ज्ञापन सौंपा।

इसरार अंसारी
 मवाना। विद्युत विभाग द्वारा ट्यूबवेल पर विद्युत मीटर लगाने का विरोध करने पर जई द्वारा किसानों के विरुद्ध थाने में कार्रवाई कराए जाने के बाद किसानों में आक्रोश पनप गया जिसके चलते किसानों ने तहसील पहुंचकर धरना प्रदर्शन कर हंगामा किया तथा एसडीएम को ज्ञापन देकर किसानों के विरुद्ध दी गई तहरीर वापस लिए जाने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। बता दें कि सोमवार को राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के मेरठ मंडल अध्यक्ष चौधरी रामवीर सिंह के नेतृत्व में दर्जनों किसान तहसील प्रांगण में पहुंचे और एसडीएम अखिलेश यादव को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि विगत दिनों ग्राम बहादरपुर में बिजली विभाग के जेई एवं लाइनमैन पहुंचे और किसानों की ट्यूबवेल पर बिना किसी सूचना के मीटर लगाने लगे इस दौरान किसानों ने मीटर लगाने का विरोध किया और कहा कि जब पूरे प्रदेश में मीटर लगने लगेंगे तब वहां मौजूद किसान भी अपने नलकूपों पर मीटर लगवा लेंगे। आरोप है कि इस दौरान विद्युत कर्मचारी वहां से सहमति जताते हुए चले गए लेकिन बिजली विभाग के जेई ने परीक्षितगढ़ थाने पहुंचकर गांव बहादरपुर के 3 किसानों को नाम जद कर तथा 15 अज्ञात किसानों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने की बात कहते हुए तहरीर सौंप दी। जिसको लेकर आसपास क्षेत्र के संगठन से जुड़े किसानों में आक्रोश पनप गया सोमवार को किसानों ने तहसील में हंगामा करते हुए धरना प्रदर्शन किया और एसडीएम अखिलेश यादव को ज्ञापन देकर विद्युत विभाग द्वारा दी गई तहरीर को वापस लिए जाने तथा किसानों के नलकूपों पर लगाए गए मीटर उतरवाने की मांग उठाई है। एसडीएम अखिलेश यादव ने समस्या का समाधान कराए जाने का आश्वासन के बाद किसान वापस लौट गए। ज्ञापन देने वालों में सुधीर देवेंद्र हरवीर सिंह विवेक कुमार सुशील शर्मा महिपाल लोकेंद्र लल्लू सिंह राजकुमार जयप्रकाश समर पाल यशपाल विनेश कुमार आदि दर्जनों किसान मौजूद रहे।