कांशीराम कालोनियों में विभागीय अनदेखी के चलते गंदगी, जलभराव और शुद्ध पेयजल का अभाव

कांशीराम कालोनियों में विभागीय अनदेखी के चलते गंदगी, जलभराव और शुद्ध पेयजल का अभाव

•• आवंटी अपने भवन में ताला लगाकर किराये पर रहने को हैं मजबूर

संवाददाता नीतीश कौशिक

खेकड़ा | नगर के नानू मार्ग तथा तहसील के पीछे बनी कांशीराम कालोनी के आवंटी दस वर्षों बाद भी मूलभूत सुविधाओं से हैं वंचित | जलभराव और शुद्ध पेयजल की समस्या के चलते अनेक आवंटियों ने तो किराए के मकानों में रहकर गुजर बशर करना शुरू कर दिया है |

विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे प्रमोद गोस्वामी ने तहसील दिवस पर शिकायती पत्र देकर बताया कि, वर्ष 2007 से 2012 तक 45 खंडों में छात्र मंजिला 720 मकान बनाए गए थे | पिछले दस वर्षों में न तो शुद्ध पेयजल की व्यवस्था हो सकी और न ही इन कालोनियो से जलभराव की समस्या से मुक्ति मिल सकी, जिसके कारण लोग तरह तरह की गंभीर बीमारी से ग्रस्त होने लगे | बीमारी के डर से कुछ आवंटी तो मजबूर होकर किराये के मकानों में रह रहे हैं |

प्रमोद गोस्वामी ने बताया कि, वर्षों से खराब पडे हैंडपंप की ओर विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जबकि डूडा विभाग को शिकायत किए जाने के बावजूद आज तक मरम्मत न किए जाने से अशुद्ध पेयजल पीकर लोग बीमार हो रहे हैं |