जिला विद्यालय निरीक्षक डीआईओएस ने की कृषक इण्टर कालिज में परीक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर जमकर की प्रशंसा।

जिला विद्यालय निरीक्षक डीआईओएस ने की कृषक इण्टर कालिज में परीक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर जमकर की प्रशंसा।


मवाना इसरार अंसारी। नगर के फलावदा रोड स्थित कृषक इंटर कॉलेज मवाना में द्वितीय पाली में आयोजित यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा में जिला विद्यालय निरीक्षक मेरठ राजेश कुमार द्वारा ओचक निरिक्षण किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक मेरठ राजेश कुमार ने  सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम, परीक्षा कक्ष, स्ट्रांग रूम,गार्द व्यवस्था, परीक्षा रिकार्ड रूम, ड्यूटी चार्ट आदि का गहनता से निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय के आईपी कैमरों की गुणवत्ता, स्पष्ट वॉइस रिकार्डिंग, परीक्षा कक्षों में बेहतर प्रकाश, स्ट्रांग रूम पूर्णतः सुरक्षित, सुसज्जित परीक्षा हॉल, लडके एवं लड़कियों के लिए पृथक-पृथक साफ सुथरे प्रसाधन केंद्र व एकीकृत सूचना प्रणाली प्रशंसा योग्य हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक मेरठ राजेश कुमार ने शासनादेशानुसार नकलविहीन एवं शान्ति पूर्वक परीक्षा कराने के लिए केन्द्र व्यवस्थापक प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार व समस्त स्टाफ को बधाई दी। इस अवसर पर केन्द्र व्यवस्थापक प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार, स्टैटिक मजिस्ट्रेट श्री छोटे सिंह, बाह्य केंद्र व्यवस्थापक श्रीमती रजंना गौतम एवं सहायक केंद्र व्यवस्थापक एवं उप प्रधानाचार्य चौधरी नरेश पाल सिंह आदि उपस्थित रहे।