स्वस्थ और निरोगी काया के लिए योगाचार्यो और चिकित्सकों ने शुरू किया प्रशिक्षण शिविर

स्वस्थ और निरोगी काया के लिए योगाचार्यो और चिकित्सकों ने शुरू किया प्रशिक्षण शिविर

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत | नगर के यमुना पक्का घाट पर आयुर्वेद विभाग के सौजन्य से योगासन का आयोजन किया गया | इस दौरान प्रात : कालीन भ्रमण को आए लोगों को योगासन के लिए प्रोत्साहित करते हुए दैनिक जीवन में अपनाने का आह्वान किया गया | 

योगाभ्यास द्वारा रोगों का निदान संबंधी विशेष शिविर आज से शुरू हुआ तथा प्रतिदिन सुबह लोगों को अभ्यास, प्रशिक्षण और रोग के संबंध में विशेष योगासन बताया जाएगा | शिविर में योगाचार्य द्वारा तथा आयुर्वेदिक चिकित्सक द्वारा भी निशुल्क रोग चिकित्सा व दवाई का प्रबंध भी किया जाएगा |

समारोह पूर्वक शुरू हुए योग शिविर में आयुर्वेदिक चिकित्सक ने निशुल्क परामर्श मरीजों को दिया और योगा टीम ने लोगों को योगाभ्यास कराया | इस मौके पर योग प्रशिक्षक अरुण कुमार, योग सहायक रितु योग प्रशिक्षक मनीष कुमार योग सहायक कोमल आयुर्वेद व होम्योपैथिक चिकित्सकों की टीम द्वारा भी उत्तम स्वास्थ्य और निरोगी काया के लिए योग को जीवन शैली का अनिवार्य हिस्सा बताया |