जिलाधिकारी ने आगामी त्यौहारों को शान्तिपूर्वक मनाये जाने के उद्देश्य से की शांति समिति की बैठक, दिए निर्देश
••साफ सफाई का चलाएं अभियान, बिजली पानी का रखें ध्यान
••मिल जुलकर त्यौहार मनाये जाने की अपील
••खाद्य पदार्थों के प्रतिष्ठानों व नकली मावा बनाने वालों पर चलाया जाए चेकिंग अभियान
••रंगों का त्यौहार मनाएं हर्षोल्लास व भाईचारे के साथ
••शराब तस्करों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश
••त्योहारों पर असामाजिक तत्वों पर रखें पैनी नजर
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत | जिलाधिकारी व जिला मजिस्ट्रेट राज कमल यादव तथा पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने आगामी 7 व 8 मार्च को होने वाले त्यौहार होलिका दहन, होली, शबे बारात को शातिं पूर्वक तरीके से मनाये जाने के उद्देश्य से जनपदीय शान्ति समिति (पीस कमेटी) के प्रतिनिधियों एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों सहित त्योहार की व्यवस्था से जुड़े संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। कहा, शांति समिति की बैठक का बहुत ही सर्वोच्च स्तर होता है ,प्रशासन के साथ-साथ जनपद के सभी धर्म के माननीय लोगों की भी जिम्मेदारी होती है कि ,हम सब साथ मिलकर त्योहारों को मनाएं और भाईचारे की मिसाल दें।
उन्होंने कहा, सभी को सतर्क रहने की आवश्यकता है। उचित होगा कि, प्रतीकात्मक या संक्षिप्त रूप से त्यौहारों को मनायें। त्यौहारों में समुदायों में होने वाले विवादों को ध्यान में रख कर किसी तरह का हुडदुंग न होने पाये | बैठक में सूझबूझ के साथ त्यौहारों को मनाये जाने के उद्देेश्य से आमजन मानस को जागरूक करने पर बल दिया गया।
हिंदू मुस्लिम सभी धर्म के लोगों की भूमिका रहेगी कि दोनों के ही त्योहारों को मनाने में एक दूसरे का सहयोग करें किसी भी प्रकार का विवाद न हो, यदि कोई बच्चा किसी पर रंग डाल देता है तो उसे अन्यथा में न लें, होली रंगो का त्यौहार है, उसे प्रेम पूर्वक मनाया जाए |
जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि ,होली के त्यौहार पर भी शहर ,लाइट से जगमग होना चाहिए | अधिशासी अधिकारियों को यह भी कड़े निर्देश दिए कि, दिन में अगर कोई लाइट जलती मिली ,तो उस संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी | जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि, गांवों में साफ सफाई की पर्याप्त व्यवस्था रहे, चूना पड़ा हो तथा त्योहार को लेकर सूचना का आदान प्रदान अच्छा होना चाहिए ।
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने उपस्थित पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये कि, त्यौहारों को पूर्ण शान्तिपूर्वक तरीके से मनाये जाने की रूप रेखा अभी से तैयार कर ली जाये। प्रत्येेक चौराहे पर जहां आवश्यक हो बैरीयर लगाया जाये। अनावश्यक आने जाने वालों से गहनता से पूछ-ताछ की जाये। असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाये ,आवश्यक हो तो सुसंगत धाराओं के तहत पाबन्द भी किया जाये |पुलिस अधीक्षक ने कहा, कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने की किसी को कोई इजाजत नहीं रहेगी ,कानून व्यवस्था पूर्ण रूप से कायम रहेगी ,अगर कोई उपद्रव करता है या गलती करता पाया जाता है ,तो उस पर कठोर से कठोर कार्यवाही की जाएगी।
जिलाधिकारी ने अभियान चलाकर सफाई का कार्य कराने हेतु समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत व नगर पालिका, समस्त एसडीएम को निर्देशित किया | उन्होंने कहा, समस्त उप जिला अधिकारी अपने अपने क्षेत्र की नगर पंचायतों में नगर पालिका में निकल कर स्वयं देखेंगे कि ,साफ सफाई का कार्य सुचारू रूप से हो रहा है या नहीं | यदि कहीं भी साफ सफाई का कार्य नहीं होता पाया जाएगा ,तो संबंधित ईओ के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। पानी की व्यवस्था हेतु उन्होंने कहा ,समस्त सम्बन्धित यह सुनिश्चित कर लें कि, होली वाले दिन पानी की व्यवस्था सुचारू रूप से रहे | कहीं से भी शिकायत नहीं आनी चाहिए कि, पानी की समस्या है। समस्त उप जिलाधिकारी भी अपने-अपने क्षेत्रों में पानी की व्यवस्था दिखवा लें साथ ही बिजली की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।
बैठक में कहा,बिजली विभाग त्योहारों पर अलर्ट मोड में कार्य करें ,समस्त बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारी अपने सभी स्टेशन पर उपस्थित रहें।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से कहा, दोनों ही त्यौहारों को कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए बहुत ही अच्छे ढंग से मनाएं। जनपद की संस्कृति को आगे बढ़ाने में सभी को सहयोग करना चाहिए |
जिलाधिकारी और एसपी ने सभी को होली की बहुत-बहुत मुबारकबाद दी सभी जनपद वासियों से साफ सुथरा होली खेलने हेतु अपील की |बैठक में उपस्थित समस्त धर्म गुरुओं ,प्रतिष्ठित लोगों व जनपद के जनमानस से जिलाधिकारी ने अपील की है कि , अपने अपने बच्चों को यह संदेश जरूर दें कि ,साफ-सुथरी होली खेलें ,आपस में मनमुटाव द्वेष भावना न रखें | होली में सभी लोग प्रेम पूर्वक गले मिलते हैं अच्छे से होली मनाते हैं इसका ध्यान रखते हुए होली का त्यौहार मनाया जाए।
जिलाधिकारी ने सहायक खाद्य आयुक्त को अधिक से अधिक दुकानों में जाकर मिठाई, खोया आदि के नमूने लेकर जांच कराने हेतु निर्देशित किया और कहा ,जिन स्थानों पर नकली मावा बन रहा है या जो गाजियाबाद ,नोएडा, दिल्ली की तरफ या अन्य स्थानों के लिए सप्लाई हो रहा है ,उस पर पैनी नजर रखी जाए और कोई भी मावे में मिलावट पाई जाती है, तो उन पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए तथा गाड़ी को मौके पर सील किया जाए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल चौहान,अपर पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार मिश्रा , समस्त एसडीएम, समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित संबंधित अधिकारी व धर्मगुरु व प्रतिष्ठित व्यक्ति भी मौजूद रहे।