मिशन 2024 की रणनीति तैयार करने में जुटी भाजपा मंत्रियों को सौंपा गया अलग अलग जिलों का प्रभार,,

मिशन 2024 की रणनीति तैयार करने में जुटी भाजपा मंत्रियों को सौंपा गया अलग अलग जिलों का प्रभार,,

मंत्री दिनेश खटीक को शामली की जिम्मेदारी सौंपी गई तो सोमेंद्र तोमर को बनाया गया मुज्जफरनगर का प्रभारी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कई मंत्रियों को सौंपा दो जिलों का प्रभार,,,,,

ब्यूरो इसरार अंसारी। केंद्र की गाइड लाइन के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने आगामी 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियों में पूरी तरह से जुट जाने के बाद जहां हस्तिनापुर विधायक एवं राज्यमंत्री दिनेश खटीक को शामली की जिम्मेदारी सौंपी है वहीं कई मंत्रियों को दो दो लोकसभा की जिम्मेदारी सौंपी गई है और 2024 में एक बार फिर भगवा लहराने की तैयारियों में भाजपा खेमा पूरे दमखम के साथ जुट गया है। बता दें कि केंद्रीय नेतृत्व द्वारा जारी किए गए आदेशों के बाद उत्तर प्रदेश में सभी 80 सीटों पर पूर्ण रूप से भगवा फहराने की तैयारी में भाजपा नजर आ रही है। दरअसल उत्तर प्रदेश में बीजेपी 2024 में क्लीन स्वीप को लेकर सियासी तानाबाना बुन रही है बीजेपी ने संगठन के साथ जमीनी स्तर पर भी माइक्रो प्लानिंग पर काम शुरू कर दिया है। सूबे के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने कई वरिष्ठ मंत्रियों को दो-दो जिलों का प्रभारी मंत्री बनाया है। सूर्य प्रताप शाही को आजमगढ़ और अयोध्या का प्रभारी मंत्री बनाया गया है,लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में योगी सरकार ने जिलों में प्रभारी मंत्री बनाए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई वरिष्ठ मंत्रियों को दो-दो जिलों का प्रभार सौंपा है। कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी को दो जिलों की जिम्मेदारी मिली है इनमें कानपुर नगर मिर्जापुर का नाम शामिल है। इसी तरह, सुरेश खन्ना को लखनऊ और गोरखपुर का प्रभारी मंत्री बनाया गया है। उत्तरप्रदेश सरकार में जलशक्ति एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग में राज्यमंत्री दिनेश खटीक को शामली व ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर को मुज्जफरनगर का प्रभारी बनाया गया है। सूर्य प्रताप शाही को आजमगढ़ और अयोध्या का प्रभारी मंत्री बनाया गया है। स्वतंत्र देव सिंह को प्रयागराज और बांदा का प्रभारी मंत्री बनाया गया,नितिन अग्रवाल को प्रतापगढ़ का प्रभारी बनाया है। आशीष पटेल सुल्तानपुर के प्रभारी मंत्री बने हैं डॉक्टर संजय निषाद बहराइच के प्रभारी मंत्री बने,राकेश सचान को फतेहपुर का प्रभारी मंत्री बनाया गया है। बेबी रानी मौर्य झांसी की प्रभारी मंत्री बनी हैं। भाजपा अपने मंत्रियों के सहारे 2024 के लोकसभा चुनाव में पार उतरना चाहती है तथा भाजपा की तैयारियों से लग रहा है की शायद भाजपा ने लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है। वहीं हस्तिनापुर विधायक एवं जल शक्ति बाल नियंत्रण राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने बताया कि पार्टी के द्वारा लिया गया निर्णय सर्वोपरि है पार्टी के द्वारा जो जिम्मेदारी दी गई है उसका मेहनत और ईमानदारी से निर्वाहन किया जाएगा तथा 2024 में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी का परचम लहराएगा और पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर सेंट्रल में भाजपा की सरकार सबका साथ सबका विकास एवं सबके विश्वास के साथ सरकार बनाएगी।