सचिव सेक्रेट्री ने की अधिवक्ता के साथ मारपीट कार्रवाई ना होने तक अधिवक्ता रहेंगे कार्य से विरत।

सचिव सेक्रेट्री ने की अधिवक्ता के साथ मारपीट कार्रवाई ना होने तक अधिवक्ता रहेंगे कार्य से विरत।

इसरार अंसारी।
  मवाना  सोमवार को समय बार एसोसियेशन मवाना एवम सिविल बार एसोसियेशन मवाना की संयुक्त आम सभा का आयोजन किया गया जिसमें बार एसोसियेशन के सदस्य रविन्द्र कुमार एडवोकेट के साथ सचिव सेक्रेटरी ग्राम पंचायत झाला का निवासी तथा दों अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा अधिवक्ता को सचिव ने ब्लाॅक कार्यालय हस्तिनापुर पर कमरे के अन्दर बुलाकर 3 दिन पूर्व शाम के समय उपरोक्त लोगों के साथ मिलकर निर्दयता पूर्ण पिटाई की तथा जान से मारने की नियत से अपनी पिस्टल से फायर किया जो मिस हो गया इस प्रकरण पर दोनों बार के सदस्यों ने एडवोकेट के साथ इस अमानवीय कृत्य के विरूद्ध भारी रोष प्रकट कया एवम अधिवक्ता रविन्द्र कुमार के साथ किये गये अमानवीय व्यवहार की घोर निन्दा की तथा संगठन ने इस बाबत प्रशासन से मांग करते हुए  अभियुक्त के विरूद्ध कठौर से कठौर कार्यवाही की मांग उठाई। तथा सचिव सैक्रेटरी को उसके पद से तुरन्त बर्खास्त किए जाने की मांग उठाते हुए  सभा में यह भी प्रस्ताव रखा गया कि मेरठ बार एसोसियेशन व मेरठ जिला बार व सघर्ष समिति को इस बाबत पत्राचार द्वारा सूचित किए जाने की बात कही विरोध इस दौरान कार्रवाई होने तक समस्त अधिवक्ता न्यायिक कार्यो से विरत रहने का ऐलान किया गया। सभा की अध्यक्षता श्रीबल्ल्भ एडवोकेट व रघुवंश बंसला एडवोकेट ने की तथा संचालन महमपाल सिहं एडवोकेट सचिव व अब्दुल सत्तार रिजवी एडवोकेट ने किया।