स्वच्छता एवं संचारी रोग नियंत्रण में महिलाओं की भागीदारी सराहनीय सम्मानित किया।

स्वच्छता एवं संचारी रोग नियंत्रण में महिलाओं की भागीदारी सराहनीय सम्मानित किया।


 बहसूमा प्रवेंद्र कुमार जैन। स्वच्छता के क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी और क्षेत्र को मजबूत करने और बढ़ाने के लिए प्रदेश स्तर से नवदेवी सम्मान समारोह के अंतर्गत नगर पंचायत कार्यालय में महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया और कस्बे में संचारी रोग के बारे में भी जानकारी दी। नगर पंचायत के अधिकारियों का कहना है कि इस समय कस्बे में तरह-तरह की बीमारी पैदा हो रही है। जिसमें उन्होंने अपने घर के आस-पास कूड़ा जमाने होने पानी आदि की साफ सफाई करने की बात कही। बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी और नेतृत्व को मजबूत करने और बढ़ाने के लिए प्रदेश स्तर से नवदेवी सम्मान समारोह का आयोजन करने की घोषणा की। जिस पर नगर पंचायत कार्यालय में अधिशासी अधिकारी नवीन राय एवं वरिष्ठ लिपिक मोहम्मद कामिल खा के नेतृत्व में समाजसेवी को बुलाकर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उसके बाद उन्होंने नगर में फैली बीमारियों के बारे में जागरूक किया अधिशासी अधिकारी नवीन राय ने बताया कि इस समय नगर में बुखार नजला खांसी आदि की बीमारी चल रही है जो कि अपने घर के आस-पास साफ-सफाई ने होना है। उन्होंने कहा कि अपने घरों के आसपास गंदगी जमा ना होने दें ताकि बीमारी से बचा जा सकता है। इस अवसर पर मुख्य रूप से कंप्यूटर ऑपरेटर संदीप प्रजापति, विकास लंबा, मुन्नालाल यादव, आनंद मणि, सतीश आदि लोग शामिल रहे।