पालिका की अनदेखी हादसों से बचने को ई रिक्शा चालकों ने कि पुलिया की मरम्मत।

पालिका की अनदेखी हादसों से बचने को ई रिक्शा चालकों ने कि पुलिया की मरम्मत।


मवाना इसरार अंसारी। नगर में भैंसा मोड़ पर स्थित नाले की क्षतिग्रस्त पुलिया को लेकर पालिका की अनदेखी के चलते ई रिक्शा चालकों ने हादसों से बचने को  खुद आपस में रुपया एकत्रित कर नाले की पुलिया की मरम्मत कराई। बता दें कि नगर के मेरठ रोड पर भैंसा रोड मोड़ पर नाले की पुलिया काफी समय से क्षतिग्रस्त पढ़ी हुई थी और पुलिया पर एक गहरा गड्ढा हो गया था जिस पर आए दिन गन्ने की बुग्गी आदि फस जाती थी गड्ढे में पहिया गिरने के कारण कई बार ई रिक्शा भी पलट चुकी है जिसके चलते पूर्व में ई रिक्शा में बैठे यात्रियों के भी चोटें आई थी। इसी पुलिया से गांव भैंसा में आने जाने वाली ई-रिक्शाओ अड्डा होने के कारण बुधवार को समस्या से जूझ रहे ई रिक्शा चालकों ने हादसे से बचने के लिए आपस में ही रुपया एकत्रित कर नाले की पुलिया पर बने गहरे गड्ढे की मरम्मत कराई। इस दौरान ई रिक्शा चालकों ने बताया कि यहां कई बार गन्ने से भरी बुग्गी के पहिए भी फस चुके हैं जिसके चलते ही रिक्शा चालकों ने खुद ही रुपए एकत्रित कर पुलिया की मरम्मत कराई है जिससे कोई अप्रिय घटना का शिकार ना हो सके।