नवनियुक्त थाना प्रभारी ने चार्ज लेते ही कहा अपराध मुक्त होगा क्षेत्र

थाने पर आए हर गरीब पीड़ित की होगी मदद - मुनेश कुमार शर्मा

फलावदा: कस्बे में स्थित थाने पर नवयुक्त थाना प्रभारी मुनेश कुमारशर्मा ने चार्ज लेते हैं प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि पहली प्राथमिकता थाने पर आए गरीब आमजन एवं पीड़ितों को न्याय दिलाना होगा क्षेत्र में चल रहे अवैध मिट्टी खनन ,अवैध रूप से बिक रही शराब, जुआ, सट्टा आदि गलत कार्यों को बंद किया जाएगा थाना क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाया जाएगा सभी पुलिसकर्मी फैंटम बाइक आदि तकनीकी सुविधाओं से लैस होंगे कस्बे के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों के अलावा अति संवेदनशील क्षेत्रों में किसी प्रकार की शरारती तत्वों कोई घटना ना हो उसके लिए 24 घंटे पुलिस बल तैनात रहेगा अपराधी चाहे सत्ताधारी पार्टी का हो या विपक्ष पार्टी का हो कानूनी कार्रवाई सबके लिए बराबर होगी वाछित चल रहे अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजेंगे इस दौरान थाना प्रभारी मुनेश कुमार शर्मा थाने के सभी दरोगा व पुलिसकर्मियों को कानून का पाठ पढ़ाते हुए महत्वपूर्ण जानकारी दी लंबित चल रही विवेचनाओ को जल्द पूरा किया जाएगा बीते दिनों नैडू मार्ग पर मिले अज्ञात व्यक्ति के शव के मामले का खुलासा किया जाएगा कस्बे एवं देहात क्षेत्र में सभी प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए 24 घंटे गस्त और निगरानी करने का निर्देश जारी किया है क्षेत्र में स्थित सभी बैंक को मे रोजाना चेकिंग अभियान चलाया जाएगा वहीं कस्बे से बाहर सभी मुख्य मार्गों पर वाहनों की चेकिंग सख्ती से की जाएगी इस दौरान एसआई नरेंद्र कुमार, चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार, महलका चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र चौधरी, दरोगा उदयभान सिंह,दरोगा शिव चरण सिंह, दरोगा दीपक जसवाल, दरोगा कुलदीप सिंह आदि थाने का समस्त स्टाफ मौजूद रहा है