पालिका प्रोत्साहन समिति ने रैली निकालकर संचारी रोगों के प्रति लोगों को जागरूक किया।
मवाना इसरार अंसारी। शनिवार को प्रदेश सरकार के अभियान के अंतर्गत पालिका प्रोत्साहन समिति के अध्यक्ष नूर मोहम्मद के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने स्कूल के बच्चों को साथ लेकर संचारी रोग दस्तक नियंत्रण अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया।बता दें कि नगर के फलावदा रोड स्थित शारदा शिशु मंदिर में नगर पालिका परिषद प्रोत्साहन समिति के द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। तथा स्कूल के बच्चों बच्चों को साथ लेकर कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली जिसमें लोगों को स्वच्छता बरतने एवं संचारी रोगों के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। रैली के दौरान नगर वासियों को घर के सामानों को साफ रखने तथा गमले कूलर आदि में पानी एकत्रित न करने पूरी आस्तीन की शर्ट पहनने बच्चों को गंदगी से दूर रखने घर के बर्तन साफ रखने तथा अपने घर के आस-पास साफ सफाई के बारे में बताया गया। बैठक में नूर मोहम्मद ने बच्चों को जागरूक किया तथा प्रधानाचार्य ममता शर्मा ने छात्रों को सफाई के बारे में बताया तथा पालिका प्रोत्साहन समिति कार्यकर्ता सलमा खान एवं मोहिनी ने भी बच्चों तथा महिलाओं को सफाई के बारे में जागरूक किया। रैली तथा बैठक में स्कूल के बच्चों का विशेष सहयोग रहा जिसमें स्कूल का स्टाफ भी शामिल रहा। कार्यक्रम में भव्य चौहान ,वंदना ,हिमांशी, दिव्या, क्षमा ,आदित्य ,आयुष ,आदि मौजूद रहे।