शोभायात्रा में एसपी देहात अनिरुद्ध कुमार ने संभाली सुरक्षा की कमान,,,,, पीएसी फोर्स की टुकड़ी के साथ सीओ आशीष शर्मा थाना प्रभारी अजय कुमार नगर की रही चप्पे-चप्पे पर नजर खुफिया विभाग की गड़ी रही निगाहें,,,,,

शोभायात्रा में एसपी देहात अनिरुद्ध कुमार ने संभाली सुरक्षा की कमान,,,,, पीएसी फोर्स की टुकड़ी के साथ सीओ आशीष शर्मा थाना प्रभारी अजय कुमार नगर की रही चप्पे-चप्पे पर नजर खुफिया विभाग की गड़ी रही निगाहें,,,,,


मवाना इसरार अंसारी। नगर में विहिप बजरंग दल के द्वारा निकाली गई रामनवमी शोभा यात्रा को सकुशल संपन्न कराए जाने को एसपी देहात अनिरुद्ध कुमार शर्मा ने खुद मौके पर रहकर सुरक्षा की कमान संभाली जिसके चलते सीओ आशीष शर्मा थाना प्रभारी अजय कुमार पीएसी फोर्स की टुकड़ी के साथ मुस्तैद दिखाई दिए इस दौरान थाना प्रभारी अजय कुमार बॉडी वार्न कैमरे से लैस दिखाई दिए और चप्पे-चप्पे पर नजरें गड़ाए रखि। बता दें की अंतर राज्य शहरों में पश्चिम बंगाल के हावड़ा, गुजरात के साबरमती तथा बिहार के सासाराम में रामनवमी की यात्रा पर हुए पथराव बवाल के चलते प्रशासनिक आला अधिकारी किसी प्रकार की लापरवाही बरतना नहीं चाहते थे जिसके चलते मवाना शोभायात्रा में पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश पर एसपी देहात अनिरुद्ध कुमार शर्मा ने मौके पर रहकर सुरक्षा की कमान खुद संभाली। वहीं पीएससी पुलिस व क्यूआरटी की टुकड़ियां भी मोजूद रही तथा चप्पे चप्पे पर पुलिस की कड़ी निगाह रही वहीं खुफिया तंत्र भी अलर्ट मूड पर दिखाई दिया। हालांकि पुलिस प्रशासन का भारी बंदोबस्त देखते हुए विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा निकाली गई रामनवमी की शोभा यात्रा नगर के मुख्य बाजारों से होते हुए पालिका के मैदान तक पहुंचकर सकुशल संपन्न हुई।