तेज आंधी से कई स्थानों पर टूटे विद्युत पोल आम की फसलों को भारी नुकसान।
बहसूमा प्रवेंद्र कुमार जैन। बृहस्पतिवार देर शाम आई तेज आंधी के चलते बहसूमा क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था ध्वस्त हो गई। शुक्रवार को दिन में दोपहर बाद गांव में आपूर्ति बहाल हो सकी। बताया जाता है कि क्षेत्र में कहीं विद्युत पोल टूट गए हैं। कुछ एक तरफ झुक गए हैं। बिजली कर्मचारियों की टीम टूटे हुए पोलो को ठीक करने में जुटी हुई है। बिजली विभाग अधिकारों के आना है कि जल्द ही टूटे हुए पोलो को ठीक कर दिया जाएगा। बता दें कि बृहपतिवार देर शाम अचानक आई तेज आंधी के साथ बारिश भी शुरू हो गई आंधी का असर यह रहा कि कई जगह पर विद्युत तार व पोल टूटकर गिर गए। मौसम खराब होने के कारण क्षेत्र की बिजली ठप रही । खबर लिखने तक गड़बड़ी को ठीक नहीं कराया जा सका था गर्मी में बिजली नहीं रहने से गांववासियों को गर्मी से भी जूझना पड़ा। आम की फसल को भी नुकसान तेज आंधी व बारिश से आम की फसल को भी बहुत नुकसान हुआ इस बार वैसे ही आम की फसल अच्छी नहीं थी दूसरे मौसम ने भी साथ नहीं दिया रही सही कसर आंधी के मौसम ने पूरी कर दी। ने बताया कि आंधी से आम की फसल को काफी क्षति पहुंची है। क्या कहते हैं अधिकारी बिजली विभाग के जेई महेश यादव ने कहा कि आंधी के कारण समस्या पैदा हुई है।कर्मचारी पोल ठीक करने में लगे हुए हैं। कुछ क्षेत्र में लाइट बहाल हो गई है प्रयास जारी है जल्द ही सभी क्षेत्रों में सप्लाई सुचारु रुप से चालू हो जाएगी।