हाईवे पर बेखौप लोग ना हादसे का डर हेलमेट के बिना चार-पांच लोग बैठकर कर रहे सफर।

हाईवे पर बेखौप लोग ना हादसे का डर हेलमेट के बिना चार-पांच लोग बैठकर कर रहे सफर।


 बहसूमा प्रवेंद्र कुमार जैन। पुलिस की लापरवाही के चलते हाईवे पर सरेआम नियमों की धज्जियां उड़ रही है बहसूमा हाईवे पर हो रहे सड़क हादसों का कारण बन रही है। बहसूमा पुलिस के सामने से बाइक चालक बिना हेलमेट के निकल जाते हैं दो पहिया वाहन चालक एक बाइक पर चार से अधिक सवारियों को बैठाकर खतरों का सफर कर रहे हैं। बता दें कि इसी तरह बाइक चालक एक बाइक पर चार चार युवकों को बैठाकर पुलिस थाने के सामने से निकल जाते हैं। किंतु हाईवे पर पुलिस का पहरा नहीं होने के कारण बाइक चालक बेखौफ खतरों भरा सफर कर रहे हैं। दो सीट वाली बाइक पर चार चार लोगों को सफर करते रामराज में अक्सर देखा जा सकता है। उस पर गजब यह है कि बाइक चालक हेलमेट लगाने की भी जहमत नहीं उठाते। गांव से खरीदारी करने के लिए कस्बा आना हो या फिर रिश्तेदारी में जाना हो तो लोग एक ही साथ चार चार लोगों को बाइक पर बैठाकर चल देते हैं। अधिकांश होने वाली दुर्घटनाओं में ट्रिपल राइडिंग के मामले सामने आते हैं इसके बाद भी लोग नहीं  चेत रहे हैं ट्रिपल राइडिंग के दौरान स्पीड ब्रेकर और इमरजेंसी ब्रेक लगाने पर बाइक एंड अनियंत्रित हो जाती है जिससे अक्सर हादसे होते  हैं। और लोग असमय ही काल के गाल में समा जाते हैं। खास बात यह है कि पुलिस भी ऐसी प्रवृत्ति को लेकर संजीदा नहीं है। यह दृश्य रामराज रोड का है। जो लोग एक ही बाइक पर  चार-पांच सवारी को बैठाकर चल रहे हैं। इन्हें न तो जान की परवाह है। और न ही कानून का भय हैं। बिना हेलमेट फर्राटा भरते हुए जा रहे हैं इनको रोकने टोकने वाला भी कोई नहीं है जरा सी चूक  कभी भी ऐसे लोगों पर भारी पड़ती है। फिर उनके पास पछतावे के अलावा कुछ भी बाकी नहीं बचता हैं। पुलिस भी ऐसे लोगों को टोकना पसंद नहीं कर रही है।