कृषक इंटर कॉलेज में नए सत्र के साथ पूर्व विधायक एवं कॉलेज प्रशासन ने किया वृक्षारोपण।

कृषक इंटर कॉलेज में नए सत्र के साथ पूर्व विधायक एवं कॉलेज प्रशासन ने किया वृक्षारोपण।


 मवाना इसरार अंसारी। नगर में फलावदा रोड पर स्थित कृषक इंटर कॉलेज में सत्र 2023 24 सत्र के प्रथम दिन वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक पूर्व मंत्री प्रभु दयाल बाल्मीकि रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्रधानाचार्य राज्यपाल पुरस्कार सम्मानित डॉ देवेंद्र कुमार ने की तथा संचालन शिक्षक नेता चीफ प्रॉक्टर उप प्रधानाचार्य चौधरी नरेश पाल ने किया एवं विशिष्ट अतिथि दर्शन लाल शर्मा अध्यक्ष पर्यावरण संरक्षण समिति उत्तर प्रदेश एवं चिंटू त्यागी सदस्य पर्यावरण समिति आदि रहे। अपने संबोधन में पूर्व मंत्री पूर्व विधायक माननीय प्रभु दयाल बाल्मीकि जी ने कहा कि वृक्षों से जीवन चलता है यह हमारे जीवन में इनके बिना हमारा कोई अस्तित्व नहीं है हमारे जीवन में पेड़ पौधों का बड़ा ही महत्व है। पेड़ पौधे हमें छाव एवं दवाई लकड़ी एवं औषधियां फल फूल देते हैं जो हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है।इस दौरान उत्तर प्रदेश के पर्यावरण संरक्षण समिति दर्शन लाल शर्मा ने कहा कि यदि हमें जीवित रहना है तो पर्यावरण बचाने के लिए पहल करनी होगी आने वाली पीढ़ी कम बीमार होगी स्वास्थ्य अच्छा रहेगा अच्छा राष्ट्र बनेगा पेड़ पौधे हमारे जीवन की धरोहर है एवं सच्चे मायनों में हमारा जीवन ही पेड़ पौधों पर निर्भर है। शिक्षक नेता चीफ प्रॉक्टर एवं उप प्रधानाचार्य चौधरी नरेश पाल ने कहा कि हमारा लक्ष्य कॉलेज के अंदर छात्र छात्राओं के लिए शुद्ध वातावरण शुद्ध पर्यावरण एवं अच्छा शैक्षिक माहौल बनाने का रहता है इसी कड़ी में यह आयोजन किया गया है कॉलेज में सभी छात्र छात्राएं अनुशासन में रहकर पेड़ पौधों की भी देखभाल करते हैं। इस अवसर पर पूर्व मंत्री पूर्व विधायक प्रभु दयाल बाल्मीकि प्रधानाचार्य डॉ देवेंद्र कुमार दर्शन लाल चीफ प्रॉक्टर उप प्रधानाचार्य चौधरी नरेश पाल सभी ने संयुक्त रूप से कॉलेज के परिसर में सागौन एवं अशोक के अनेकों पेड़ लगाए एवं अर्जुन तुलसी के पेड़ पौधे भी लगाए अवसर पर सभी ने पर्यावरण बचाने का संकल्प भी लिया।इस अवसर पर राजीव मित्तल बाबूराम कश्यप सचिन मलिक जगदीश उपाध्याय चिंटू त्यागी दिनेश चतरपाल जितेंद्र वर्मा आदि उपस्थित रहे।