पालिका पानी सप्लाई की पाइप लाइन पर फायरहाईडेंड लगवाय जाने की मांग की।

पालिका पानी सप्लाई की पाइप लाइन पर फायरहाईडेंड लगवाय जाने की मांग की।


  मवाना इसरार अंसारी। नगर में सोमवार को संयुक्त व्यापारी एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल उप जिलाधिकारी अखिलेश यादव से उनके कार्यालय में पहुंचकर उनसे वार्ता की और नगर की समस्या को लेकर एक ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में व्यापारियों ने बताया कि नगर पालिका परिषद् मवाना की पानी सप्लाई वाली लाईन पर फायरहाईड्रैन्ड लगवाने के लिए वर्ष 2019 से लगातार मांग करने के बावजूद नहीं लगा है। व्यापारियों ने ज्ञापन में बताया कि मवाना का बाजार संकरा है जिसके कारण अचानक आग लग जाने पर फायर बिग्रेड की बड़ी गाड़ी बाजार तक नही पहुंच सकती है अगर जीप आती है तो उसकी पानी की स्टोरेज क्षमता मात्र 300 लीटर है जो कि आग को बुझाने में नाकाम साबित होती है। अग्निशमन अधिकारियों से बार्ता करने के बाद उपरोक्त समस्या का यह समाधान निकला कि नगर पालिका की पानी की सप्लाई पर अगर फायर हाईड्रैन्ड लगवा दिये जाये तो उसमें पाईप जोड़कर कर कितनी भी लम्बी दूरी पर ले जाया जा सकता है इसी विषय को लेकर उप जिलाधिकारी ने समाधान के लिए अलग -अलग 5 पत्र भेजकर कार्यवाही के लिये आदेशित किया लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई है।जब गर्मी के समय आग लगने का खतरा सबसे ज्यादा रहता है हमारा आपसे निवेदन है कि जल्द से जल्द चयनित बाकी स्थानों पर फायर हाइड्रैन्ड लगवाकर नगर के संकरे बाजारों को आग से सुरक्षित करने की मांग उठाते हुए लगे हुए फायर हाइड्रैन्ड की जांच कराये ताकि जरूरत पड़ने पर उनका उपयोग किया जा सकें। ज्ञापन देने वालो में शैवाल दुबलिश, नदीम, राजबीर चौधरी, मांगेराम मित्तल, सोनू सूर्या, गौरव रस्तौगी आदि शामिल रहे।