होली एवं शबे बरात के सुरक्षा की दृष्टिगत पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान।

होली एवं शबे बरात के सुरक्षा की दृष्टिगत पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान।


मवाना इसरार अंसारी। होली एवं शबे बरात के सुरक्षा की दृष्टि गत सोमवार को एसएसपी रोहित सिंह सजवाण के आदेश पर सीओ आशीष शर्मा की टीम सडक पर उतरी ओर सघनता से चैकिंग अभियान चलाकर वाहनों के ऑनलाइन चालान कांटे।  सीओ आशीष शर्मा ने बताया कि होली एवं शब ए बारात के त्यौहार को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है किसी भी सूरत में शांति भंग नहीं होने दी जाएगी।  इसी क्रम में पुलिस को  सडक पर उतारकर वाहनो की चैकिंग कराई जा रही है। इस मौके पर पुलिस ने कई वाहनों के चालान कांटे। कप्तान रोहित सिंह सजवाण के आदेश का पालन करते हुए सीओ आशीष शर्मा के निर्देश पर थाना पुलिस ने  टीम के साथ मिलकर नगर के विभिन्न मुख्य चौराहों पर आने जाने वाले दुपहिया वाहनों को रोक कर चैकिंग अभियान चलाकर कागजात चैक किया।  इस मौके पर पुलिस टीम ने दुपहिया वाहनों को रोकते हुए देख वाहन स्वामियों में हडकंप मच गया। इस मौके पर पुलिस ने चैकिंग अभियान के दौरान भावनपुर से चोरी हुई बाइक सवार को भी दबोच लिया ओर थाने में लाकर पूछताछ की। थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि होली एवं शब ए बारात के त्यौहार को लेकर चेकिंग अभियान निरंतर जारी रहेगा।