सर्दी का सितम एवं शीत लहर में अलाव व्यवस्था को जानने को सड़कों पर उतरे एसडीएम अखिलेश यादव स्थानीय लोगों से ली जानकारी।

सर्दी का सितम एवं शीत लहर में अलाव व्यवस्था को जानने को सड़कों पर उतरे एसडीएम अखिलेश यादव स्थानीय लोगों से ली जानकारी।

इसरार अंसारी

  मवाना  बीते कई दिनों से सर्दी का सितम एवं शीतलहर जारी है तथा सर्द हवाओं ने मौसम को बेहद ठंडा कर दिया है जिसके चलते लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। इसी के मद्देनजर शासन की गाइड लाइन के अनुसार डीएम दीपक मीणा के निर्देश पर नगर क्षेत्र के विभिन्न चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। नगर सहित तहसील देहात क्षेत्र में कंबल इत्यादि भी बांटे जा रहे हैं। इसी के चलते शनिवार को एसडीएम अखिलेश यादव सड़कों पर उतरे तथा नगर के विभिन्न चौराहों पर अलाव आदि की व्यवस्था की जानकारी हासिल की तथा लोगों से व्यवस्थाओं के बारे में वार्तालाप किया। इस दौरान एसडीएम अखिलेश यादव ने कहा कि भीषण सर्दी का मौसम चल रहा है तथा बीते लगभग 1 सप्ताह से शीतलहर भी चल रही है जिसके चलते नगर पालिका परिषद द्वारा नगर के विभिन्न चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है तथा शासन की मंशा है कि इस सर्दी से कोई भी व्यक्ति प्रभावित ना हो और किसी की जनहानि ना हो सके जिसके लिए एवं देहात क्षेत्र में रैन बसेरों की व्यवस्था भी की गई है। सड़कों पर रात गुजारने वाले लोग रेन बसेरे में पहुंचकर सर्दी के इस मौसम से बच रहे हैं रैन बसेरों में लोगों के ठहरने की पूरी व्यवस्था की गई है तथा समय-समय पर रैन बसेरों की निगरानी भी की जा रही है। एसडीएम अखिलेश यादव ने तहसील तिराहा, सुभाष चौक,गाढ़ो वाला चौक, अटोरा चौक,किला बस स्टैंड,पुलिस चौकी आदि स्थानों पर जल रहे अलाव आदि की व्यवस्था को परखा तथा स्थानीय लोगों से पूर्ण रूप से जल रहे अलाव के बारे में जानकारी हासिल की। एसडीएम का कहना है कि पूरे सर्द मौसम में अलाव जलते रहेंगे तथा रैन बसेरों में लोगों के ठहरने की व्यवस्था भी की गई है जहां जलपान,शौचालय आदि की संपूर्ण व्यवस्था की गई है।