विवाह मंडप का कूड़ा खेत में डालने से किसान परेशान साहब कीजिए समस्या का समाधान।

विवाह मंडप का कूड़ा खेत में डालने से किसान परेशान साहब कीजिए समस्या का समाधान।


मवाना इसरार अंसारी। नगर निवासी किसान ने मेरठ रोड पर स्थित एक विवाह मंडप एवं रेस्टोरेंट से निकलने वाला कूड़ा खेत में डालने का आरोप लगाते हुए थाना समाधान दिवस में पहुंचकर एसडीएम को तहरीर देते हुए समस्या का समाधान कराए जाने की मांग उठाई है। तहरीर में नगर के मोहल्ला हीरालाल निवासी लोकेश चंद्र पुत्र मूलचंद ने तहरीर में बताया कि मेरठ रोड स्थित इन्द्रप्रस्थ मंण्डप कैमरा स्टैंड है जिसमें आये दिन शादी, विवाह के समारोह होते रहते हैं । उक्त मण्डप का मालिक अपनी हट धर्मी के चलते किसान के खसरा नं0 110 में शादी समारोह का समस्त कचरा उसके खेत में डाल देते हैं तथा उसके बाद उसमें आग लगा देते है जिससे अत्याधिक प्रदूषण होता है तथा पीड़ित की फसल को नुकसान होता है । किसान ने एसडीएम अखिलेश यादव से मंडप स्वामी को पीड़ित के खेत में कचरा डालने से रोके जाने तथा प्रदूषण फैलाये जाने पर उक्त मण्डप मालिक को दंडित किए जाने की मांग उठाई है। एसडीएम अखिलेश यादव ने समस्या का शीघ्र समाधान कराए जाने का आश्वासन दिया है।