शनिवार को पीपल का पेड़ काट रहे लोगों को मवाना एसडीएम ने रोका!
मवाना इसरार अंसारी। नगर में थाने के समीप अंबेडकर पार्क में स्थित पीपल के पेड़ को काटने से एसडीएम मवाना ने उस समय रोक दिया जब पता चला कि आज शनिवार है और शनिवार के दिन पीपल का पेड़ काटने से शनिदेव का प्रकोप झेलना पड़ता है। बता दे कि शनिवार को थाना समाधान दिवस के दौरान एसडीएम अखिलेश यादव फरियादियों की समस्याएं सुन रहे थे वहीं दूसरी ओर थाने के समीप बिजली के तारों के ऊपर गिरने के डर से अंबेडकर पार्क में स्थित पीपल के पेड़ को कुछ व्यक्ति काट रहे थे सभी एसडीएम अखिलेश यादव की नजर उन पर पड़ी और उन्होंने पुलिस कर्मियों को भेजकर पीपल का पेड़ काटने से उक्त लोगों को रोक दिया कुछ देर तक यह बात चर्चा का विषय बनी रही। बता दें कि जानकारों के अनुसार हिंदू धर्म में पीपल के पेड़ को पवित्र वृक्ष माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि पीपल के पेड़ की पूजा करने से शनि की साढ़े साती और ढैय्या से छुटकारा मिल जाता है। इसके साथ ही सभी देवी-देवताओं का आशीर्वाद मिलता है और अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है। इसके साथ साथ पीपल ज्यादा ऑक्सीजन छोड़कर पर्यावरण को लाभ पहुंचता है इस महत्ता को ध्यान में रखकर भी शास्त्रों में इसे काटने की मनाही है। मान्यता है कि पीपल की पूजा से शनिदेव की कृपा प्राप्त होती है। अगर कोई पीपल के वृक्ष को नुकसान पहुंचाता है, तो उसे शनि का कोप झेलना पड़ सकता है। इसी को देखते हुए एसडीएम अखिलेश यादव ने लोगों को पीपल का पेड़ काटने से रोक दिया।