पराली जलाने से रोकने के लिए होगा ई-चौपाल का आयोजनः केसरी

पराली जलाने से रोकने के लिए होगा ई-चौपाल का आयोजनः केसरी

शामली। शासन के निर्देश पर शामली जनपद में पराली व गन्ने की पत्तियां को जलाने की घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से ई-चौपाल का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान किसानों को भी पराली अथवा पत्ती न जलाने के प्रति जागरूक किया जाएगा।
उपकृषि निदेशक शिव कुमार केसरी ने बताया कि शासन ने शामली जनपद में पराली अथवा गन्ने की पत्तियां जलाने की घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से ई-चौपाल का आयोजन करने के निर्देश जारी किए हैं। इन्हीं निर्देशों के चलते समस्त सहायक विकास अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि वे प्रत्येक विकास खंड से 10-10 ऐसे किसान जो फसल अवशेष प्रबंधन के यंत्रों पूसा, डी कम्पोजर का उपयोग कर फसल अवशेष को जैविक खाद में परिवर्तित कर रहेहों, मंगलवार को प्रातः 11 बजे उप कृषि निदेशक कार्यालय में ई-चौपाल में किसानों को प्रतिभाग कराना सुनिश्चित करें जिससे कि ऐसे किसानों के अनुभवों, फीडबैक आडियो, वीडियो क्लिप तैयार कराकर यूट्यूब पर प्रसारित कर अन्य किसानों को भी जागरूक किया जा सके।