छटे दिन भी किसानो का धरना जारी 

छटे दिन भी किसानो का धरना जारी 

निजी सवांददता अवनीश शर्मा 

अंडर पास की ऊंचाई बढ़ाने की मांग करने वाले किसानों के पास शामली एसडीएम निकिता शर्मा पहुंची जहां उन्होंने किसानों से वार्ता कर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया किसानों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर समाधान की मांग की है। हालांकि आश्वासन के बाद भी किसानों ने समाधान होने तक धरना जारी रखने की बात कही है।

शामली जनपद के थानाभवन क्षेत्र के गांव हसनपुर लुहारी ख्यावड़ी एवं गोस गढ़ के किसान दिल्ली देहरादून इकोनामिक कॉरिडोर पर बनाए जा रहे अंडरपास को लेकर पिछले 6 दिनों से धरने पर बैठे हैं। किसानों का कहना है कि हाईवे कंपनी द्वारा बनाए जा रहे अंडरपास की ऊंचाई 9 फीट के करीब रखी जा रही है। जिससे भविष्य में गांव ख्यावड़ी हसनपुर लुहारी एवं गोस गढ़ के किसानों को यहां से गन्ना पराली भूसे आदि ढुलाई करने में समस्या का सामना करना पड़ेगा। वहीं जमीन से 2 फीट गहराई पर बनाने के कारण बरसात में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी। किसानों ने अंडर पास की ऊंचाई 5 मीटर करने की मांग की है। पिछले 6 दिनों से किसान लगातार धरने पर डटे हुए हैं और मांग पूरी ना होने तक अनिश्चितकालीन धरना दे रहे हैं। धरना स्थल पर छठे दिन एसडीएम सदर निकिता शर्मा धरना स्थल पर पहुंची। जहां उन्होंने किसानों से वार्ता करते हुए कहा कि वह किसानों की समस्या से संबंधित मामले में जिलाधिकारी एवं एनएचएआई के अधिकारियों से वार्ता कर समाधान कराने का प्रयास करेंगी। किसानों ने समस्या के समाधान की मांग करते हुए उप जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा है। हालांकि किसानों का कहना है कि एसडीएम ने उन्हें समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है, लेकिन समाधान होने तक उनका धरना जारी रहेगा। धरना स्थल पर आर्येश सैनी, सुमित सैनी, अंकुश सैनी, मैनपाल सैनी, बिल्ला,रामपाल, कुलदीप, रकम सिंह, प्रदीप सैनी, बृजपाल सैनी, चंद्रभान शर्मा, बिजेंदर प्रदीप आदि लोग मौजूद रहे।