दिल्ली सहारनपुर हाईवे गांव जसाला के निकट हुआ हादसा
कांधला। क्षेत्र के दिल्ली सहारनपुर हाईवे स्थित गांव जसाला के निकट एक ट्रक चालक ने 102 एंबुलेंस में पीछे से टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। एंबुलेंस चालक ने थाने पर तहरीर देते हुए ट्रक चालक के खिलाफ अभियोग दर्ज कराया है पुलिस ने अभियोग दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात 102 एंबुलेंस चालक विकास कुमार के द्वारा बताया गया कि वह क्षेत्र सें गर्भवती महिला को लेकर कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आ रहा था। जैसे ही एंबुलेंस चालक अपनी एंबुलेंस को लेकर क्षेत्र के दिल्ली सहारनपुर हाईवे स्थित गांव जसाला के निकट पहुंचा तो पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने एंबुलेंस में टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दी। हादसे में एंबुलेंस चालक सहयोगी बाल-बाल बच गया। ट्रक चालक हादसे को अंजाम देकर ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। 102 एंबुलेंस के चालक विकास कुमार ने थाने पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है पुलिस ने अभियोग दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।