तीसरी आंख की निगरानी में होगा निकाय चुनाव का नामांकन डीएम एसएसपी ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा।

तीसरी आंख की निगरानी में होगा निकाय चुनाव का नामांकन डीएम एसएसपी ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा।


  इसरार अंसारी। शनिवार को डीएम और एसएसपी ने मवाना में अचानक पहुंचकर निकाय चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने यहां 17 अप्रैल से होने वाले निकाय चुनाव के नामांकन के लिए की गई व्यवस्था को देखा और भौगोलिक स्थिति का जायजा लिया। साथ ही मदतान केंद्रों पर भी जाकर निरीक्षण किया। उन्होंने स्थानिय प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। बता दें कि शनिवार को जिलाधिकारी दीपक मीणा एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने मवाना तहसील पहुंचकर नामांकन के लिए क्या व्यवस्था रहेगी इसकी जानकारी ली। उसके बाद प्रत्याशियों के आवागमन की व्यवस्था और तहसील में की गई बैरिकेडिंग एवं सीसीटीवी कैमरे आदि सुरक्षा व्यवस्था साफ- सफाई के विभिन्न पहलुओं पर उप जिलाधिकारी से चर्चा की और दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कृषक इंटर कॉलेज में पहुंचकर व्यवस्थाओं को परखा। साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बता दें कि जहां प्रशासनिक अधिकारियों ने निकाय चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक और पुलिस अफसर जुटे हुए हैं वहीं जिलाधिकारी ने कहा कि नामांकन प्रक्रिया सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगी। साथ ही पुलिस बल भी तैनात रहेगा। शनिवार को जिलाधिकारी दीपक मीणा, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण मवाना तहसील पहुंचे। उन्होंने एसडीएम अखिलेश यादव तथा तहसीलदार आकांक्षा जोशी के साथ बैठक कर निकाय चुनाव प्रक्रिया को आयोग द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार ही पूरी कराने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने तहसील में बनाए गए नामांकन स्थलों का भी निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीएम ने सभी कक्षों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने के साथ भारी पुलिस बल की व्यवस्था रखने को कहा। एसएसपी ने नामांकन से पहले सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और खामियां मिलने पर व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। तहसील में बैरिकेडिंग व्यवस्था रखने के लिए कहा। इसके पश्चात अधिकारी कृषक इंटर कॉलेज पहुंचे और नगर पालिका नगर पंचायत चुनाव के संबंध में स्ट्रांग रूम, काउंटिंग रूम आदि का निरीक्षण किया। अफसरों ने एसडीएम अखिलेश यादव पालिका अधिशासी अधिकारी के राजीव जैन के साथ कॉलेज व्यवस्था को देखा। कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ. देवेंद्र कुमार, उप प्रधानाचार्य नरेश पाल से भी व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली जानकारी की और चुनाव के दौरान प्रशासन का सहयोग करने के लिए कहा।

X