पालिका अध्यक्ष पद के लिए आरएलडी ने मोहम्मद अय्यूब पर जताया भरोसा टिकट पर लगाई मोहर,,,, 2017 में कांग्रेस पार्टी में रहते हुए बीजेपी के कैंडिडेट को हराकर भारी मतों से जीता था चुनाव अब रालोद ने जताया भरोसा मोहम्मद अय्यूब का अध्यक्ष पद का कार्यकाल रहा विवादों से दूर,,,,,
मवाना इसरार अंसारी। निकाय चुनाव का बिगुल बजने के बाद जहां प्रत्याशी विभिन्न पार्टियों में अपनी-अपनी ताल ठोकने में लगे हुए हैं वहीं शनिवार को राष्ट्रीय लोक दल पार्टी के मुखिया जयंत चौधरी ने मोहम्मद अय्यूब पर भरोसा जताते हुए आरएलडी के टिकट पर उनके पालिका अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने की घोषणा करते हुए टिकट पर मुहर लगा दी है। बता दें कि नगर पालिका पूर्व चेयरमैन मोहम्मद अय्यूब ने बीते सोमवार को कांग्रेस पार्टी छोडने का निर्णय लेते हुए राष्ट्रीय लोक दल पार्टी में शामिल होने का मन बना लिया था और पार्टी में शामिल हो गए थे। राष्ट्रीय लोक दल पार्टी में शामिल होने के बाद पालिका अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए प्रत्याशी चुने जाने पर नगर वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई और मोहल्ला कल्याण सिंह में स्थित उनके कार्यालय पर जश्न का माहौल उत्पन्न हो गया वही कार्यकर्ताओं ने आपस में मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया वही पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने बधाई देते हुए ईमानदारी कर्तव्य निष्ठा के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। बता दें कि सन 2017 में हुए निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी में रहते हुए मोहम्मद अय्यूब ने पालिका अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ा था जिसमें हर वर्ग के मत मिलने के चलते उन्होंने बीजेपी के प्रत्याशी को हराकर भारी मतों से जीत हासिल की थी। आरएलडी में शामिल होकर इस बार मोहम्मद अय्यूब और भी भारी मतों से विजय हासिल करने का मन बना चुके हैं। इसी के चलते आगामी निकाय चुनाव के मद्देनजर मोहम्मद अय्यूब। रालोद पार्टी में शामिल होकर उक्त पार्टी से अध्यक्ष पद की दावेदारी पेश कर आरएलडी मुखिया जयंत चौधरी ने उनके टिकट पर मुहर लगा दी है। इस दौरान उनके आवास के समीप मोहल्ला कल्याण सिंह में स्थित कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया और वहां पर मौजूद नगर के गणमान्य लोगों एवं पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने मोहम्मद अय्यूब को भारी मतों से जीता कर पालिका अध्यक्ष बनाने का निर्णय लिया गया।