मौसम बदलने के साथ बढ़ रहे डेंगू वायरल के मरीज दिन-ब-दिन सीएचसी में बढ़ रहे हैं रोगी

मवाना सीएचसी में तैनात चिकित्सकों की कुशलता के चलते दूसरे जिलो से भी उपचार के लिए पहुंच रहे सैकड़ों मरीज,,,,,,
मवाना इसरार अंसारी। सर्दी का मौसम शुरू होते ही वायरल एवं डेंगू का प्रकोप मवाना एवं आसपास गांव में बढना शुरू हो गया है जिसके चलते दिन-ब-दिन मवाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों की तादाद बढ़ रही है। मच्छरों के प्रकोप से फैल रहे संक्रमण से सीएचसी पर मरीजों की संख्या में बढोतरी होती नजर आ रही है। सीएचसी बाल रोग विशेषज्ञ डाक्टर अनिल शर्मा ने बताया कि प्रतिदिन सीएचसी में उनके पास बच्चों से लेकर युवाओं एवं महिला वायरल बुखार की चपेट में आने से लोग बीमारी से ग्रस्त है। चिकित्सक अनिल शर्मा ने बताया कि अधिकतर मरीज वायरल बुखार के साथ जुकाम, खांसी एवं गले में इन्फेक्शन होने की बीमारी से ग्रस्त आ रहे हैं। फिलहाल डेंगू के इक्का दुक्का मरीज ही सीएचसी पर आये हैं जिनका इलाज कर घर भेजा जा रहा है। सीएचसी पर डेंगू वार्ड भी तैयार किया जा चुका है जिसमें बाकायदा सभी बेड पर मच्छरदानी लगाई गई है। सीएचसी पर समुचित दवाई का भंडार उपलब्ध है। मरीजों को सही उपचार देकर घर भेजा जा रहा है। वही देखा जाए तो मवाना चिकित्सा प्रभारी डॉ अरुण कुमार के नेतृत्व में बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अनिल शर्मा तथा पीएसी में तैनात अन्य चिकित्सकों की कुशलता के चलते मवाना तहसील क्षेत्र ही नहीं बल्कि दूसरे जिलों से भी लोग अपना उपचार कराने के लिए सीएचसी पर पहुंच रहे हैं।