एईपीएस के माध्यम से लोगों के अंगूठे का क्लोन बनाकर बैंक खाते से रुपए निकालने वाले दो ठग गिरफ्तार

एईपीएस के माध्यम से लोगों के अंगूठे का क्लोन बनाकर बैंक खाते से रुपए निकालने वाले दो ठग गिरफ्तार

गढ़मुक्तेश्वर 
साइबर सेल के पुलिस क्षेत्राधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया जनपदीय साइबर सेल टीम व थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने फर्जी ग्राहक सेवा केन्द्र सीएसपी लेकर AEPS एईपीएस  के माध्यम से लोगों के अंगूठे का क्लोन बनाकर बैंक खातों से धोखाधड़ी कर ठगी करने वाले

गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया आरोपियों ने पूछताछ में अपने नाम शमीम अंसारी पुत्र रियाजुद्दीन अंसारी शिवा उर्फ टीटू पुत्र मोहनलाल  निवासी गली नंबर 11 सुखबीर नगर थाना बेगमपुर दिल्ल आरोपियों के कब्जे  से 3,100/-रुपये, 35 रबर अंगूठे क्लोन, 03 मोबाइल फोन, 03 फर्जी आधार कार्ड इत्यादि सामान बरामद गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के साइबर अपराधी हैं जो अब तक करीब सैकड़ों लोगों के साथ ऐसी घटनाएं कारित कर लाखों रूपये की ट्रांजैक्शन कर आर्थिक लाभ कमा चुके हैं।यह गिरोह यूपी के अलग-अलग जनपदों में सक्रिय था