नहर में कूदकर आत्महत्या करने वाले युवक का शव बरामद

नहर में कूदकर आत्महत्या करने वाले युवक का शव बरामद

गढ़मुक्तेश्वर

गढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव शाहपुर चौधरी के निवासी बिहमसिह का पुत्र साइकिल से एक बच्चे के साथ मध्य गंग नहर पर आया साइकिल और जेब में रखा पर्स बच्चे को देकर नहर में कूद गया बच्चे के शोर मचाने पर आसपास से काफी लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना देकर गोताखोरों को बुलाया गया परंतु युवक का शव नहीं मिल सका 18 घंटे बाद थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव वैट के पास बच्चे मध्य गंगा नहर में नहा रहे थे जिन्हें शव दिखाई दिया शव दिखाई देने पर बच्चों ने शोर मचा दिया रास्ते से जा रहे अन्य युवकों ने नहर में कूदकर युवक का शव नहर से बाहर निकाला मौके पर पहुंची थाना सिंभावली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कल शाम 5:00 बजे कोतवाली क्षेत्र के गांव शाहपुर चौधरी निवासी बिहम सिंह का पुत्र 19 वर्ष नहर में कूद गया जिस का शव बरामद किया गया पंचनामा भरकर परिवार की रजामंदी के आधार पर परिजनों को युवक का शव सौंप दिया