अलीगढ़ खैर वोटरों को लुभाया तो खैर नहीं : खैर एसडीएम।
अलीगढ़:- खैर एसडीएम व सीओ ने की नगर निकाय चुनाव के प्रत्याशियों के साथ बैठक, चुनाव को लेकर दिए दिशा निर्देश
अलीगढ़ :-खैर नगर निकाय चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए खैर नगरपालिका व नगर पंचायत जट्टारी में चुनाव लड़ रहे अध्यक्ष व सभासद पद के प्रत्याशियों के साथ उपजिलाधिकारी खैर , खैर सीओ आर के सिंह सिसोदिया, खैर तहसीलदार व खैर प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश कुमार सिंह ने बैठक ली। बैठक में मौजूद अध्यक्ष व सभासद पद के प्रत्याशियों को दिशा निर्देश दिए। खैर एसडीएम ने कहा कि सभी प्रत्याशी आदर्श आचार संहिता एवं चुनाव आयोग द्वारा जारी की गयी गाईड लाइन का पालन करेंगे। बिना अनुमति के चलने वाले प्रचार वाहनों पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। साथ ही लाउडस्पीकर वाले प्रचार वाहन नियमों से परे तेज ध्वनि से प्रचार करते मिलें तो उन पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। वोटरों को लुभावने के लिए यदि किसी प्रत्याशी ने शराब व पैसा बांटने की कोशिश की तो उसकी खैर नहीं है। खैर सीओ आर के सिंह सिसोदिया ने कहा कि इस बार निकाय चुनाव में वोटरों को लुभाने के लिए शराब बांटना प्रत्याशियों को महंगा पड़ सकता है। पुलिस द्वारा मुखबिरों का जाल फैला दिया गया। यदि किसी प्रत्याशी की शराब बांटने की सूचना मिली तो वह सलाखों के पीछे होगा। खैर तहसीलदार ने बताया क्षेत्र में एसएसटी व एफएसटी की टीम सक्रिय है। चुनाव आयोग द्वारा जारी की गयी। राशि पर ही प्रत्याशी खर्च करें। किसी प्रत्याशी द्वारा यदि कैंप लगाकर भंडारा लगाया। तो नियमानुसार मुकदमा लिखा जाएगा। सभी प्रत्याशी परमिशन लेकर फ्लेक्स पोस्टर आदि छपवा सकते हैं। खैर कोतवाल प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश कुमार सिंह ने प्रत्याशियों से स्पष्ट रूप से बताया कि निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने की प्रक्रिया में यदि कोई भी व्यक्ति खलल डालने का प्रयास करेगा तो उसे बक्शा नहीं जाएगा। अवैध मतदान फर्जी पहचान पत्र बनाने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने प्रत्याशियों से किसी भी दशा में कानून को अपने हाथ में ना लेने की अपील की है। साथ में कोई समस्या होने पर पुलिस प्रशासन से संपर्क कर सकते हैं।