विश्व रक्तदान दिवस 8 मई मानव जीवन की रक्षा के लिए रक्तदान करें :अभिमन्यु गुप्ता

विश्व रक्तदान दिवस 8 मई मानव जीवन की रक्षा के लिए रक्तदान करें :अभिमन्यु गुप्ता

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत | विश्व रक्तदान दिवस पर 8 मई को जिला रेडक्रॉस समिति, आर्य समाज,आर्य वीर दल अग्रवाल मंडी टटीरी एवं लायंस क्लब अग्रवाल मंडी मंडल 321 सी1 के संयुक्त तत्वाधान में आर्य समाज अग्रवाल मंडी टटीरी में जिला रक्त बैंक व जिला संयुक्त अस्पताल के सहयोग से आयोजित किया जाएगा |

कार्यक्रम के मुख्य संयोजक जिला रेडक्रॉस समिति के सचिव एवं मंडलीय चेयरमैन अभिमन्यु गुप्ता ने नागरिकों से अनुरोध करते हुए आह्वान किया कि, सभी मानव जीवन की रक्षा के लिए रक्तदान कर पुण्य के भागी बनें | जिला रेडक्रॉस समिति के अध्यक्ष एवं जिलाधिकारी डॉ राजकमल यादव ने भी सभी नागरिकों से अपील में कहा कि, रक्तदान जैसा पुनीत कार्य करके किसी को जीवन प्रदान करें | रक्त बैंक की प्रभारी डॉ ऐश्वर्या चौधरी ने कहा, कोई भी 18 से 65 वर्ष आयु तक साढे 12,5% हिमोग्लोबिन वाला 45 किलोग्राम वजन स्त्री पुरुष प्रत्येक 3 माह में रक्तदान कर सकता है |