इनरव्हील क्लब एवं इनरव्हील क्लब रेनबो के तत्वधान में इनरव्हील ब्रांडिंग के लिए प्रोजेक्ट किया गया।
मवाना इसरार अंसारी। नगर में सोमवार को इनरव्हील ब्रांडिंग प्रोजेक्ट को इनरव्हील क्लब, इनरव्हील क्लब रेनबो के संयुक्त तत्वाधान में इनरव्हील ब्रांडिंग के लिए प्रोजेक्ट किया गया। जिसमें इनरव्हील के मोटो से सुसज्जित दो बड़ी छतरियां दो फल विक्रेताओं को दी गई जिससे कि इस गर्मी के मौसम में उनका बचाव हो सके। एक फल विक्रेता को थाने के पास तथा दूसरे फल विक्रेता को मवाना पुलिस चौकी के पास यह शक्तियां दी गई। इस अवसर पर इनरव्हील क्लब मवाना की सदस्य नीता दुबलिश कविता रस्तोगी, निधि रस्तोगी रीटा धीमान ,ऋतु रस्तोगी व अचला गुप्ता आदि उपस्थित रहे। नीता दुबलिश ने कहा की इनरव्हील इसी प्रकार सेवा के कार्यों में निरंतर लगा रहता है तथा आगे भी वह इस प्रकार के प्रोजेक्ट करता रहेगा। इनरव्हील क्लब एवं इनरव्हील क्लब रेनबो के संयुक्त तत्वाधान में इनरव्हील ब्रांडिंग के लिए प्रोजेक्ट किया गया। जिसमें इनरव्हील के मोटो से सुसज्जित दो बड़ी छतरियां दो फल विक्रेताओं को दी गई जिससे कि इस गर्मी के मौसम में गर्मी से बचाव हो सके। एक फल विक्रेता को थाने के पास तथा दूसरे फल विक्रेता को मवाना पुलिस चौकी के पास यह छतरियां दी गई। इस अवसर पर इनरव्हील क्लब मवाना की सदस्य नीता दुबलिश कविता रस्तोगी, निधि रस्तोगी रीटा धीमान ,ऋतु रस्तोगी व अचला गुप्ता आदि उपस्थित रहे। नीता दुबलिश ने कहा की इनरव्हील इसी प्रकार सेवा के कार्यों में निरंतर लगा रहता है तथा आगे भी वह इस प्रकार के प्रोजेक्ट करता रहेगा।