लूट के प्रयास में नाकाबपोश बदमाशो ने झोंका फायर बाइक सवार युवक के कंधे में लगी गोली
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश की लेकिन बदमाश पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सके पीड़ित ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर सौंपी
मवाना इसरार अंसारी। देर रात बाइक से चचेरे भाई को छोड़ कर घर लौट रहे बाइक सवार युवकों को लूटने की फिराक में खडे तीन नाकाबपोश बदमाशो ने घटना को अंजाम देने में विफल होते देख फायर झोंक दिया। बदमाशो की गोली बाइक पर पीछे बैठे युवक के कंधे मे जा लगी। गोली लगने के बाद युवक लहूलुहान हो गया। घायल के साथी ने आनन-फानन नगर स्थित प्राईवेट चिकित्सक के यहाँ भर्ती कराकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। गोली लगने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची ओर लहूलुहानावस्था में बैठे युवकों को सीएचसी लाया गया लेकिन चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए पीएल शर्मा अस्पताल में रेफर कर दिया है। पीडित ने अज्ञात बदमाशो के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग उठाई है। पुलिस ने बदमाशो की तलाश शुरू कर दी है। बता देती रविवार की देर रात किला परीक्षितगढ थाना अंतर्गत गांव अगवानपुर निवासी कादिर पुत्र जमीर खान अपने मित्र के साथ चचेरे भाई को बाइक से मवाना क्षेत्र के गांव सठला छोडने के लिए आया था। चचेरे भाई को छोड़कर वापस बाइक से घर लौटने के दौरान रास्ते में लूट की घटना को अंजाम देने के लिए खडे तीन नाकाबपोश बदमाशो ने टॉर्च की लाइट से रोकने का प्रयास किया लेकिन सफलता हासिल नहीं होने पर बदमाशो ने तमंचे एवं पिस्टल से फायर झोंक दी। गोली बाइक पर पीछे बैठे युवक कादिर के कंधे मे जा लगी। गोली लगने के बाद युवक कादिर लहूलुहान हो गया। बदमाशो से बचते हुए घायल कादिर का साथी नगर स्थित प्राईवेट चिकित्सक के यहाँ लेकर पहुंचा ओर पुलिस को घटना की जानकारी दी। गोली लगने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची ओर घायल से पूछताछ कर सीएचसी में भर्ती कराया गया लेकिन चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए पीएल शर्मा अस्पताल में रेफर कर दिया। पीडित ने अज्ञात बदमाशो के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग उठाई है। पुलिस ने बदमाशो की तलाश शुरू कर दी है तो वही पुलिस की निष्क्रियता के चलते नगर एवं देहात क्षेत्र में होने वाले रात्रि गश्त की पोल भी खुल गई है।