थानाभवन पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान
वाहन चालकों में मचा हड़कंप
थानाभवन पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान काटे चालान।
अवनीश शर्मा
शामली पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा के निर्देश पर थाना भवन थानाध्यक्ष के नेतृत्व मे शुक्रवार को शामली बस स्टैंड पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। बगैर कागजात व बिना हेलमेट के कारण कई वाहनों के चालान काटे।पुलिस की चेकिंग से बाइक सवारों में हड़कंप मचा गया। कई बाइक चालक दूर से ही चेकिंग देखकर बाइक घुमाकर रफूचक्कर हो गए। वहीं बिना हेलमेट घर से निकले बाइक सवारों का भी चालान काटा गया। इस दौरान थानाध्यक्ष अजयवीर सिंह ने कहा कि नियमों की अनदेखी करना कितना घातक होता है यह हादसा की चपेट में आने पर पता चलता है। बिना हेलमेट लगाए दुपहिया वाहन कदापि न चलाये । बिना हेलमेट बाइक चलाना जानलेवा साबित होता है। यातायात नियमों के पालन से ही सड़क दुर्घटना पर विराम लगना संभव है। उधर, पुलिस की चेकिंग अभियान से बाइक व कार सवारों में अफरा-तफरी मचा रही। बाइक सवार रास्ता बदलकर गंतव्य तक पहुंचते रहे। मौके पर एसएसआई संदीप यादव,कस्बा इंचार्ज राघवेंदर सिंह, हैड कांस्टेबल सोहित कुमार, आशीष व पुलिस बल मौजूद रहा ।