अर्पण पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार अंक अर्जित करते हुए विद्यालय एवम क्षेत्र का नाम रोशन किया

अर्पण पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार अंक अर्जित करते हुए विद्यालय एवम क्षेत्र का नाम रोशन किया

अर्पण पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार अंक अर्जित करते हुए विद्यालय एवम क्षेत्र का नाम रोशन किया।

सीबीएसई द्वारा कक्षा 10 एवम कक्षा 12 का परीक्षा परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया गया | सीबीएसई द्वारा घोषित कक्षा 10 के परीक्षा परिणाम में अर्पण पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार अंक अर्जित करते हुए विद्यालय एवम क्षेत्र का नाम रोशन किया | देवांश सैनी ने 97.6% अंकों के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया । श्रेयांश ने 96% अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया | अब्दुल वारिस ने 95% अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया । इसके अतिरिक्त दिव्यांश ने 94%, योजित कम्बोज ने 94%, देवांश चौहान ने 94% अंकुर सैनी ने 92.8%, देवांशी सैनी ने 92.6%, अभिनव पुंडीर ने 91.4%, रौनक तायल ने 90%, सालिक सिद्दीकी ने 90%, नीति ने 89.4%, आयुषी 89.2%, केशव ने 89% सलवा खान ने 89% पूर्वी सैनी ने 88%, वंश राणा ने 87.4%, नंदिनी गोयल ने 85%, शारिक ने 85.2% एवम अस्तित्व ने 84.2% अंक अर्जित कर विद्यालय एवम क्षेत्र का नाम रोशन किया | सीबीएसई . द्वारा घोषित कक्षा 12 के परीक्षा परिणाम में अर्पण पब्लिक स्कूल थानाभवन के विद्यार्थियों ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया | आर्यन सैनी एवम् प्राची ने 91% अंकों के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया | 90% अंकों के साथ शिवम् शर्मा ने दूसरा एवम 88.8% अंकों के साथ सिमरा वसीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त वर्षा ने 87.8%, भौमिक जांगिड ने 87.2%, उज्जवल शर्मा ने 85.8%, दीपिका ने 85.2%, प्रतिभा ने 84.2%, उज्जवल गर्ग ने 84% अलिजैद खान ने 82.6%, वंश सैनी ने 82.2%, आदित्य चौधरी ने 82%, अजय पुंडीर ने 81.6% एवम शोएब ने 80.4% अंक अर्जित कर ग्रामीण अंचल में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया | प्रधानाचार्य मनदीप सैनी ने शानदार प्रदर्शन करने वाले सभी बच्चों को मिठाई खिला कर शुभकामनायें दी । विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने उत्तीर्ण हुए सभी विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।