एंबीशन इंटरनेशनल स्कूल बहसूमा के सीबीएसई स्कूल व इंटरमीडिएट में 91%अंक प्राप्त कर छात्र छात्राओं ने किया नया कीर्तिमान स्थापित।   

एंबीशन इंटरनेशनल स्कूल बहसूमा के सीबीएसई स्कूल व इंटरमीडिएट में 91%अंक प्राप्त कर छात्र छात्राओं ने किया नया कीर्तिमान स्थापित।   

एंबीशन इंटरनेशनल स्कूल बहसूमा के सीबीएसई स्कूल व इंटरमीडिएट में 91%अंक प्राप्त कर छात्र छात्राओं ने किया नया कीर्तिमान स्थापित।   

 

बहसूमा (मेरठ) क्षेत्र के एंबीशन इंटरनेशनल स्कूल बहसूमा के सीबीएसई बोर्ड हाई स्कूल व इंटरमीडिएट में 91%अंक प्राप्त कर छात्र छात्राओं ने सर्वोच्च अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। सच ही कहा है कि सही कोशिश कभी बेकार नहीं होती और मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती। 12 मई 2023 को उपरोक्त पंक्तियों को साक्षात सच कर दिखाया है।एंबीशन इंटरनेशनल स्कूल बहसूमा के सीबीएसई स्कूल बहसूमा के होनहार छात्र छात्राओं ने। सीबीएसई द्वारा घोषित कक्षा 12 के परिणाम में डीपीएम सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने पिछले कीर्तिमानों को स्थापित रखते हुए क्षेत्र को इस बार कक्षा 12 के छात्र छात्राओं ने 80% अंक प्राप्त कर परिणाम दिया है, जिसमें मुसब चौहान और संभव वरुण ने 80% अंक प्राप्त कर कालेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।  

आज ही कक्षा दस का परीक्षा परिणाम भी घोषित हो गया है। परिणाम 100 % रहा है। प्रथम स्थान पर अनमोल 91%, द्वतीय स्थान पर वर्षा त्यागी 89%, तृतीय स्थान पर आर्यन चौधरी 80% रहे।

दोनो कक्षाओं के परिणाम की घोषणा करते हुए कॉलेज प्रधानाचार्य मुनेश राठी ने बताया कि देहात की विषम परिस्थितियों में विद्यालय के छात्र छात्राओं व अध्यापको के अथक परिश्रम व अभिभावकों के सहयोग ने फिर साबित कर दिया है किएंबीशन इंटरनेशनल स्कूल का परिणाम पूर्व वर्षो की भांति देहात के अन्य स्कूलों से इस वर्ष भी श्रेष्ठ ही नहीं, बल्कि शहर के प्रतिष्ठित विद्यालयों के समकक्ष है। प्रधानाचार्य मुनेष राठी ने सभी को मिठाई का वितरण कराकर एवं आशीर्वाद देते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की एवं अध्यापकों और छात्र छात्राओं तथा अभभावकों को बधाई दी। 

इस अवसर पर प्रधानाचार्य मुनेश राठी व इस अवसर पर आकाशदीप, बिजेंद्र, विनीत कुमार, सतेन्द्र कुमार, शुभम कुमार, सीटी लम्बा, बिनु धीमान, संजना चौधरी. छाया खगवाल, सिमरन कौर, मेघा राठी, जहान्वी धीमान, शशि आदि अध्यापक अध्यापिका उपस्थित रहे।