भाजपा प्रत्याशी अशोक सैनी की हुई जीत फलावदा के इतिहास में पहली बार भाजपा ने लहराया जीत का परचम।
मवाना ब्यूरो इसरार अंसारी। फलावदा नगर निकाय चुनाव चेयरमैन पद के लिए भाजपा प्रत्याशी अशोक सैनी ने अपने प्रतिद्वंदी फुरकान को जबरदस्त टक्कर देते हुए जीत हासिल कर फलावदा के इतिहास में पहली बार भाजपा का परचम लहरा दिया भाजपा प्रत्याशी अशोक सैनी ने 4080 मत प्राप्त कर अपने प्रतिद्वंदी फुरकान कुरैशी को हराकर चुनाव जीत गए हैं फुरकान कुरेशी को 3243 मत प्राप्त हुए हैं। तीसरे नंबर पर नैयर आलम कुरेशी को 1080 मत प्राप्त हुए हैं चौथे नंबर पर इंतजार मलिक को 1480 मत प्राप्त हुए हैं पांचवें नंबर पर बसपा प्रत्याशी राजू सैनी को 250 मत प्राप्त हुए हैं। चुनाव जीत की खुशी में नगर के लोगों ने भाजपा से चुनाव जीते अशोक सैनी को मिठाई खिलाते हुए फूल माला पहनाकर कार्यकर्ताओं ने कस्बे में हजारों लोगों ने डीजे के साथ अपने अपने हाथों में भाजपा के झंडे लहराते हुए डांस करते हुए बहुत बड़ा जुलूस कस्बे के सभी मोहल्लों के मुख्य मार्गो पर निकालते हुए अशोक सैनी के आवास पर देर रात संपन्न हुआ है इस दौरान उनके आवास पर लोगों ने पहुंचकर मिठाई खिलाते हुए खुशी का इजहार किया है। सभासद पद के लिए चुनाव जीते हुए सभासदों की सूची 1--वार्ड साबिर
2-- अनुराधा पत्नी मोहित तोमर बसपा
3-- मिंटू
4-- मुकेश सैनी भाजपा
5--नईम अनवर
6- सोहनबीर भाजपा
8--रविता/W रविंद्र सैनी भाजपा
9-- वकार फरीदी
10-- अफसाना
11-- कुसुमलता
12-- कादिर
13--- सोनिया /Wसुरेन्द्र भाजपा ने चुनाव जीतकर नगर पंचायत की सभासद चुने गए हैं।