अवैध कॉलोनी नाइजर व एचपीडीए के अधिकारी अवैध प्लाटिंग के नाम पर मचा रहे लूट भाकियू भानु ने जिलाधिकारी के नाम सौंपा ज्ञापन

अवैध कॉलोनी नाइजर व एचपीडीए के अधिकारी अवैध प्लाटिंग के नाम पर मचा रहे लूट भाकियू भानु ने जिलाधिकारी के नाम सौंपा ज्ञापन

हापुड़ 

भाकियू भानु के राष्ट्रीय महासचिव डॉ राजेंद्र सिंह औलख व जिलाध्यक्ष कोशिंदर गुर्जर के नेतृत्व में जिलाधिकारी के नाम उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन! ज्ञापन में मांग की गई ! एचपीडीए के अधिकारियों ने अवैध कॉलोनाइजर्स का मकडजाल फैला दिया है ये लोग क्षेत्र के भोले लोगों को नक्शा स्वीकृत होने का झांसा देकर अवैध कॉलोनी काट रहें हैं। कॉलोनी काटने के समय एचपीडीए की मिली भगत होने के कारण चुप रहता है। मगर जैसे ही कॉलोनी में मकान बनने शुरू होते हैं, सम्बन्धित विभाग एच. पी. डी. ए के अधिकारी धमकी देकर अवैध उगाही के करने लग जाते है। 

सिम्भावली में पट्रोल पम्प के पीछे हाइवे किनारे मिट्टी का अवैध खनन कर कुचेसर चपला, वैट में मोड के सामने, सिखैडा गढमुक्तेश्वर (स्वाना चोपला) सहित नगर व जनपद में अनेक कालोनियां अवैध रूप से काटी जा रही हैं !अवैध कॉलोनी काटने वाल कालोनाइजर किसान की जमीन का बैनामा अपने नाम नही कराते, बल्कि किसान से सीधे ग्राहक को बैनामा करते है। जिससे सरकार को करोड़ों रुपये राजस्व को चुना लगता है। इस प्रकरण की जांच कराने का कष्ट करें। इन कालोनियों में बने मकान को छोड़कर शेष भूमि पर धवस्तीकरण की कार्यावारी कराने का कष्ट करें। कोलोनाइजरों ने जिन भोले भाले लोगों का शोषण किया है। अवैध कॉलोनी नाइजर व एचपीडीए के भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं किए जाने पर कुछ अधिकारियों का घेराव किया जाएगा रामदास शर्मा एनसीआर उपाध्यक्ष नरेंद्र त्यागी राष्ट्रीय संगठन मंत्री राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र सिंह ओलक जयकरण हूंन रामफूल पूर्व प्रमुख ब्लॉक सिंभावली हरि सिंह मास्टर सिंभावली नाजिम कार्यकर्ता तेजिंदर सिंह आदि लोग मौजूद रहे