हापुड़ नगर कोतवाल नीरज कुमार को लखनऊ में  उनके कर्तव्य व साहस के लिए पुलिस महानिदेशक ने प्रशिसत  पत्र व स्मृति चिन्ह देकर  किए सम्मानित

हापुड़ नगर कोतवाल नीरज कुमार को लखनऊ में  उनके कर्तव्य व साहस के लिए पुलिस महानिदेशक ने प्रशिसत  पत्र व स्मृति चिन्ह देकर  किए सम्मानित


लखनऊ हापुड़
हापुड़ नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार को पुलिस महानिदेशक ने लखनऊ में प्राशिसत पत्र व स्मृति चिन्ह देकर उनके कर्तव्य व साहस के लिए सम्मानित किए नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने 4 साल की एक बालिका के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या के आरोपी फईम को कड़ी सजा दिलाने के लिए न्यायालय में कड़ी पैरवी  की थी जिस पर न्यायालय ने आरोपी को फांसी की सजा व एक लाख 20 हजार  रुपए के आर्थिक दंड से दंडित किया था वही हापुड़ नगर कोतवाली प्रभारी नीरज कुमार अपने कार्यशाली के लिए पहचाने जाते हैं जो जनता की भलाई के लिए डिसीजन लेने में समय नहीं गंवाते प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने थाना बहादुरगढ़  थानाध्यक्ष रहते हुए हापुड़ का चर्चित घोटाला निफ़्टैक ग्लोबल कंपनी के मालिक अशोक कुमार व उसके सहयोगी के खिलाफ  मुकदमा पंजीकृत कर अरबों रुपए के घोटाले को उजागर  किया जिसमें प्रशासनिक प्रशासन  ने अब तक अरबो रुपए की संपत्ति को जप्त कर लिया जबकि निफ़्टैक ग्लोबल कंपनी के मालिक व उसके सहयोगियों ने थानाध्यक्ष नीरज कुमार को करोड रुपए रिश्वत देने की पेशकश की थी परंतु थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने गरीबों की मेहनत की कमाई का पैसा लेने से इनकार कर दिया और पैसा वापस करने का दावा बनाया निफ़्टैक ग्लोबल कंपनी के मलिक अशोक कुमार व सहयोगियों के  खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर सभी को जेल भिजवाने काम किया थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार को आज तक दर्जनों जनपदों के लोग मसीहा के रूप में देखते हैं और हजारों लोगों को निफ़्टैक ग्लोबल कंपनी से लूटने से बचा लिया