भू दृष्टि फाउंडेशन के निशुल्क चिकित्सा शिविर में 250 ने कराई नेत्रों की जांच, 15 का होगा मोतियाबिंद आपरेशन
संवाददाता आशीष चंद्रमौली
बडौत | आरिफपुर खडखडी में आयोजित नेत्र चिकित्सा शिविर में 253 रोगियों ने कराई जांच तथा 15 रोगियों को मिली मोतियाबिंद की शिकायत | निशुल्क आपरेशन के लिए ले जाया गया खेकड़ा के एडीके जैन चेरिटेबल हास्पिटल |
समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी भू दृष्टि फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा आयोजित निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का उद्घाटन बडौत कोतवाली क्षेत्र की बोहला चौकी इंचार्ज एसआई ज्ञानेंद्र कुमार द्वारा किया गया | शिविर में बावली, बोहला, जलालपुर, बिजरौल आदि आधा दर्जन गांवों के करीब 250 नेत्र रोगियों की जाँच व निशुल्क चिकित्सा की गई तथा मोतियाबिंद के 15 रोगियों का चयन कर आपरेशन के लिए खेकड़ा के चेरिटेबल अस्पताल ले जाया गया |
नेत्र रोग विशेषज्ञ डा सुमित ने बताया कि, इस गर्मी के मौसम में हमें अपनी आंखों की विशेष देखभाल करनी चाहिए तथा नेत्रों के भीतर पसीना व धूल जाने से सावधानी बरतनी चाहिए |
शिविर की व्यवस्था और मरीजों को आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने में भू दृष्टि फाउंडेशन की राष्ट्रीय महासचिव कुसुम चौहान सहित मनीष चौहान, दाऊद प्रधान ,विनीत, प्राची चौहान , सुमन ,संदीप पूजा ,नीरज ,पायल सोनिया ,मीनू ,सुलोचना, आसिफ, निकिता, शबाना खान सचिन लोहान, अमित आदि उपस्थित रहे।