चौ चरण सिंह इंस्टिट्यूट स्पेशल एजुकेशन का परीक्षाफल सौ प्रतिशत, शिवानी बनी टापर, मेधावी किए पुरस्कृत
संवाददाता आशीष चंद्रमौली
बडौत | नगर के प्रमुख शैक्षिक संस्थान चौ चरण सिंह इंस्टिट्यूट ऑफ़ स्पेशल एजुकेशन का भारतीय पुनर्वास परिषद, नई दिल्ली द्वारा संचालित डी एड स्पेशल एजुकेशन प्रथम वर्ष का परीक्षा फल घोषित होने पर छात्र छात्राओं की रही बल्ले बल्ले l संस्थान ने भी शत प्रतिशत रिजल्ट आने पर किया समारोह तथा मेधावियों को किया पुरस्कृत |
कालेज निदेशक एवं आदर्श जाट महासभा के राष्ट्रीय महासचिव डॉ संजीव आर्य ने डी एड स्पेशल एजुकेशन में प्रथम ,द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को विशेष समारोह आयोजित कर प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत भी किया l
पुरस्कार वितरण समारोह में राष्ट्रीय महासचिव डॉ संजीव आर्य कहा कि, अन्य छात्र-छात्राएं मेधावी छात्र छात्राओं से प्रेरणा लें l नियमित व समयबद्ध तरीके से मेहनत करके अच्छे अंक प्राप्त किए जा सकते हैं | वहीं कोर्स कोऑर्डिनेटर राहुल कुमार ने बताया कि, शिवानी ने 88% अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान, विपुल धामा ने 86% अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान तथा राखी चौहान ने 85% अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान प्राप्त किया l इस मौके पर छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए , जो अपने रिजल्ट को देखकर खुश नजर आए l