नवनिर्वाचित भाजपा के चेयरमैन अशोक सैनी को दिलाई पद की गोपनीयता की दिलाई शपथ--
फलावदा की जनता ने क्रांतिकारी निर्णय से नगर में बनाई ट्रिपल इंजन भाजपा की सरकार
फलावदा: स्थानीय नगर पंचायत के लिए आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान शुक्रवार को नवनिर्वाचित चेयरमैन अशोक कुमार सैनी ने सर्वप्रथम कस्बे में स्थित पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ,महात्मा ज्योतिबा राव फुले, एवं शहीद भगत सिंह की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करते हुए नगर पंचायत के कार्यालय में पहुंचकर महायज्ञ के कार्यक्रम में शामिल हुए नगर पंचायत कार्यालय पहली बार प्रसिद्ध आचार्य विद्वान एवं वैदिक प्रवक्ता मुकेश आर्य ,सत्य प्रकाश आर्य,आचार्य बृज मोहन बिश्नोई द्वारा आर्य रीति रिवाज से वैदिक मंत्रों का जाप करते हुए महायज्ञ कराया है जिसमें सभी ने पूर्ण आहुति प्रदान की है महायज्ञ के यजमान अशोक सैनी व उनकी पत्नी राजबाला देवी रही है इसके उपरांत आयोजित शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम का संचालन आर एस एस के प्रांतीय विधि प्रमुख प्रदीप बिश्नोई ने किया है तथा नवनियुक्त अधिशासी अधिकारी सचिन पवार की मौजूदगी में अपर मजिस्ट्रेट संजय कुमार सिविल लाइन मेरठ ने सर्वप्रथम नवनिर्वाचित चेयरमैन अशोक कुमार सैनी एवं नवनिर्वाचित 13 सभासदों को पद की गोपनीयता की शपथ दिलाई है इस दौरान महिला सभासदों ने घूंघट में ही शपथ ली,
वार्ड नंबर 1 से साबिर पुत्र सीदा,
2-- से अनुराधा पत्नी मोहित तोमर,
3--से मिंटू पुत्र ज्ञान सिंह,
4 --से मुकेश सैनी पुत्र छोटे
5-- से नईमअनवर पुत्र हाजी रशीद
6-- एजाज पुत्र अनीस
7-- सोहनवीर सैनी, पुत्र बल्लू सिंह
8-- रविता देवी पत्नी रविंदर सैनी
9-- वकार आलम पुत्र तनवीर
10--अफसाना पत्नी मूसा
11-- कुसुमलता पत्नी धर्मेंद्र
12-- कादिर पुत्र मशरूफ
13- सोनिया देवी पत्नी सुरेंद्र
सभी सभासदों के शपथ लेने के बाद उपस्थित सभी लोगों ने राष्ट्रीय गान प्रस्तुत किया चेयरमैन अशोक सैनी ने मंत्री दिनेश खटीक भाजपा के जिला अध्यक्ष विमल शर्मा पूर्व विधायक संगीत सोम को फूल माला पहना कर स्वागत किया इस दौरान मंत्री दिनेश खटीक ने नवनिर्वाचित चेयरमैन अशोक सैनी को बधाई देते शुभकामनाएं व्यक्त की और अपने संबोधन में बताया है कि फलावदा नगर मेरी जन्मभूमि है यहां की जनता मेरे परिवार का हिस्सा है फलावदा की ऐतिहासिक धरती पर देश आजाद होने के बाद पहली बार नगर की जनता ने क्रांतिकारी निर्णय लेते हुए भाजपा की सरकार बनाने में बहुमूल्य योगदान दिया है इसके लिए सभी का बहुत-बहुत आभार जताया तथा भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए यह भी कहा कि अबकी बार नगर में प्राथमिकता के आधार पर पहले से अधिक विकास कार्य कराए जाएंगे सबका साथ सबका विकास नारे के साथ हिंदू मुस्लिम सर्व समाज के सभी लोगों को सरकार की सभी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा सरधना विधानसभा के पूर्व विधायक संगीत सोम ने अपने संबोधन में नवनिर्वाचित चेयरमैन अशोक सैनी को बधाई देते हुए शुभकामनाएं व्यक्त की है उन्होंने बताया कि फलावदा नगर में भू माफियाओं ने गरीब लोगों के अलावा सरकारी भूमियों पर कब्जे कर रखे हैं जल्द ही सभी भू माफियाओं पर कानूनी कार्रवाई करवा कर सभी जमीनों को कब्जा मुक्त कराया जाएगा नवनिर्वाचित चेयरमैन अशोक सैनी ने मंत्री दिनेश खटीक और पूर्व विधायक संगीत सोम और भाजपा के जिला अध्यक्ष विमल शर्मा का समारोह में शामिल होने पर बहुत-बहुत आभार जताया है उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि नगर की सम्मानित जनता एवं कार्यकर्ताओं की मेहनत ने चुनाव में ऐतिहासिक जीत दिला कर उन्हें चेयरमैन चुना है वह नगर की जनता की उम्मीदों से अधिक कस्बे का चहुंमुखी विकास कराएंगे और नगर की जनता के लिए 24 घंटे सेवा करते रहेंगे कार्यक्रम में मुख्य रूप से संयुक्त व्यापारी एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष अश्वनी बिश्नोई,जिला कोषाध्यक्ष अजय शर्मा, जिला महामंत्री कृष्ण गोपाल उर्फ पप्पू सैनी, भाजपा के वरिष्ठ नेता रामपाल सैनी, मनोज जाटव ,पूर्व चेयरमैन नैयर आलम कुरेशी, समाजसेवी डॉ देवदत्त सैनी, मंडल उपाध्यक्ष देवा पाल, भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व नगर अध्यक्ष विकास पाल बजरंगी, मंडल महामंत्री विवेक कुमार सैनी, प्रधान कैप्टन विजेंद्र फौजी, आदेश प्रधान, मास्टर हरपाल, मास्टर मांगेराम सैनी, विनीत रस्तोगी,गुड्डू रस्तोगी, आरव राजपूत, आशु पालीवाल, मोहित मुखिया, आदि नगर एवं क्षेत्र के गणमान्य लोग भी शामिल रहे