डी. पी.एम. सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल बहसूमा मे अभिभावक शिक्षक सम्मेलन का आयोजन
ब्यूरो प्रवीण उपाध्याय
बहसूमा (मेरठ)डी. पी.एम. सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल बहसूमा में आज अभिभावक शिक्षक सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें सत्र 2022-23 वार्षिक परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए। बच्चों की पूरे साल की शैक्षिक तथा मानसिक गतिविधियों के आधार पर बच्चों को परीक्षा फल वितरित किए गए।
विद्यालय सचिव श्री जगदीश त्यागी ने अभिभावकगण से बच्चों के चतुर्मुखी विकास के बारे में बातचीत की। उन्होंने अभिभावक महोदय की समस्याओं को सुना और उन्हें दूर करने का आश्वासन दिया।
प्रधानाचार्य जिया जैदी ने बच्चों को बताया कि कल दिनांक 11 मार्च से विद्यालय का नया सत्र शुरू हो रहा है। नए सत्र का शुभारंभ मां सरस्वती के हवन पूजन के साथ किया जाएगा। विद्यालय का समय सुबह 8:30 से दोपहर 1:30 बजे तक रहेगा।
शैक्षिक योग्यता के आधार पर अनमोल, नंदिनी, इशिका, आयुषी, पलक , अर्णव सिंह, यशवी, युवराज, ख्याति, अक्षित कौशिक, वंशिका बावरा, वंशिका चौधरी , गार्गी बसोया, प्रभजोत, अनुष्का चौधरी, आयुषी, आरूष, आर्यका, प्रकृति, मेघा ने अपनी-अपनी कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया । इसके अतिरिक्त वारिश, हर्ष शर्मा ,माधव राज, भानु राज , आरव , कनिका , रूही ,गिन्नी,, आराध्या , आर्यांश, तन्वी ,अग्रिम आदि बच्चों का परीक्षा फल भी प्रशंसनीय रहा।
सचिव महोदय व प्रधानाचार्य जी ने कक्षा में प्रथम आने वाले सभी बच्चों को पुरस्कार वितरित किए और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय में अभिभावकों के लिए जलपान की व्यवस्था भी की गई। विद्यालय कॉर्डिनेटर अनुज त्यागी, अलका गुप्ता, मुकुल त्यागी, मंजू तोमर, विशाल, तनवीर, अमित गौतम, सौरव, गौरव यादव हरनीत, आयशा, रेनू आदि अध्यापकों का सहयोग रहा।