रस्तौगी फाउंडेशन ने सत्यवादी महाराजा हरिश्चंद्र जयंती और मकर संक्रांति पर्व पर गरीब-गुरबों के बीच कंबल और बिस्कुट के पैकेट वितरित किये ।

रस्तौगी फाउंडेशन ने सत्यवादी महाराजा हरिश्चंद्र जयंती और मकर संक्रांति पर्व पर गरीब-गुरबों के बीच कंबल और बिस्कुट के पैकेट वितरित किये ।

 मवाना इसरार अंसारी। मकर संक्रांति के अवसर पर शनिवार को मवाना नगर में गरीबों के बीच कंबल और बिस्कुट के पैकेट वितरित किया गया। कार्येक्रम का प्रारम्भ रस्तौगी फाउंडेशन के कार्यालय से सत्यवादी महाराजा हरिश्चंद के चरणों में पुष्प अर्पित करके किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता रस्तौगी फाउंडेशन के अध्यक्ष अपूर्व रस्तौगी ने की और सत्यवादी महाराजा हरिश्चंद की विशेषताओ पर प्रकाश डाला वही रस्तौगी फाउंडेशन के सचिव सुनील रस्तौगी कहा कि मकर संक्रांति पर दान देने की प्रथा है। गरीबों, असहाय व्यक्तियों की सेवा करना ही सबसे बड़ा पुनीत कार्य होता है। गरीबों की मदद करना साक्षात ईश्वर की पूजा के करने के समकक्ष है। गरीबों के बीच भीषण सर्दी के चलते सहयोग किया गया है। जिससे कड़ाके की ठंड से अपना बचाव कर सकें। गरीबों के उत्थान के लिए हर प्रयास किया जा रहा है। गरीब और असहाय लोगों को ऐसे मौसम में सहायता करना सबसे बड़ा पुण्य है।वही संस्था की उपकोषाध्यक्ष वर्णिका रस्तोगी ने कहा कि अन्न दान सबसे बड़ा दान होता है। गरीबों के चेहरे पर मुस्कुराहट से हमें नई प्रेरणा मिलती है। मौके पर सजल रस्तौगी,यश रस्तौगी,अंकुर रस्तौगी उर्फ़ गुड्डू,शुभम पालीवाल,मधुकर रस्तौगी,जीतेन्द्र,अभिषेक रस्तौगी,निशांत रस्तौगी,करुणा रस्तौगी,माणिक,शानू वर्मा,सीमा रस्तौगी,अंचल रस्तौगी,शुभम रस्तौगी,आयुष सहित अन्य कार्येकर्ता उपस्थित रहे।