मीटर से बिजली चलने के बाद भी धमकाकर दस हजार ठगने का आरोप

पीड़ित ने एमडी सहित कई अधिकारियों को पत्र भेजकर लगाई न्याय की गुहार

एटा । शहर के आगरा रोड स्थित सिविल लाइन बिजली उप केंद्र पर तैनात बिजली लाइनमैन अजय यादव एवं उसके सहयोगियों की मुश्किलें थमने के बजाय बढ़ती ही जा रही हैं, अभी भगीपुर निवासी संत राजीब लौधेश्वर से हुये विवाद की गर्माहट ठंडी भी नहीं पड़ी कि उससे पहले ही एक अन्य उपभोक्ता नेत्रपाल ने बिजली मीटर से नियमानुसार घर की लाइन चलने के बाबजूद लाइनमैन सहित करीब एक दर्जन लोगों पर भोर की पहली किरण से पूर्व जबरन घर में घुसकर सोते महिलाओं व बच्चों की वीडियो बनाकर बिजली चोरी करने का मनगढ़ंत आरोप लगाते हुये नाजायज परेशान करनें एवं मामला रफादफा करने के बदले 10 हजार रुपये ठगने का आरोप में अपनी शिकायत बिजली विभाग के लखनऊ चेयरमैन एवं उत्तर प्रदेश पुलिस मुखिया लखनऊ से करके लाइनमैन सहित उसके सहयोगियों को न सिर्फ एक नई मुश्किल में डाल दिया हैं, बल्कि बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर भी प्रश्नचिन्ह लगा दिया हैं