शांति समिति की बैठक में निर्देश, त्यौहारों पर बना रहे भाईचारा व कुर्बानी के बाद अवशेष इधर उधर न फैंके

शांति समिति की बैठक में निर्देश, त्यौहारों पर बना रहे भाईचारा व कुर्बानी के बाद अवशेष इधर उधर न फैंके

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत |ईद उल अजहा पर शांति और कानून व्यवस्था सहित विभिन्न दिशा निर्देशों के उद्देश्य से तहसील के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने की शांति समिति की बैठक | 

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी क्षेत्राधिकारी नगर एवं थाना प्रभारी द्वारा आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत धर्मगुरुओं व सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया गया तथा त्यौहारों पर आपसी सौहार्द व शांति व कानून व्यवस्था बनाये रखने की अपील की गई। निर्देश दिए गए कि, कुर्बानी सार्वजनिक स्थानों पर न‌ हो तथा अवशेष को इधर‌ उधर‌ फेंकने के बदले जमीन में गड्ढा कर दबाएं | कहा गया कि, त्यौहारों पर किसी भी अफवाह के संबंध में सूचित करें तथा भाईचारा बनाए रखें |